newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: बिहार चुनाव में गरजे योगी आदित्यनाथ, चुनावी सभा में कांग्रेस और राजद को लिया आड़े हाथ

Bihar Election: इसके बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अरवल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जो देश के लिए वादा किया था वह कर कर दिखा दिया। 5 अगस्त को मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया।

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार के दौरान सभी दलों ने अपनी ताकत पूरी तरीके से झोंक दी है। बीजेपी, जेडीयू, राजद समेत अन्य दलों के नेता लगातार बिहार के अलग-अलग इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कैमूर और अरवल में जनसभाओं को संबोधित किया। कैमूर की सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बिहार का चोली दामन का है सम्बन्ध है। योगी ने कहा कि हम राम जन्मभूमि से बिहार भाजपा के लिए वोट मांगने आए हैं। जैसे देश मोदी जी के नेतृत्व में विकास कर रहा है तो वैसे ही बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कर रहा है। योगी ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार से पहले जंगलराज और परिवार राज था जहां विकास के बदले घोटाला होते रहा।

YOGI

इसके बाद योगी आदित्यनाथ अरवल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जो देश के लिए वादा किया था वह कर कर दिखा दिया। 5 अगस्त को मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया। रामलला हम आएंगे मंदिर निर्माण कराएंगे मंदिर में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस, राजद और भाकपा माले थे। इन लोगों की वजह से ही निर्माण कार्य नहीं प्रारंभ हो रहा था। हमारे कश्मीर के ऊपर लगातार हमले हो रहे थे लेकिन फिलहाल अगर किसी ने हमला किया तो उनका राम नाम सत्य कर देंगे। योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की आम जनमानस के सुरक्षा के अलावा महिलाओं को विकास के साथ-साथ आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।


योगी ने कहा कि अरवल की ये धरती भगवान विष्णु की धरती है, इसीलिए यहां दुनिया अपने पितरों को तर्पण करती है। भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के लिए इसी धरती को चुना था। योगी ने आगे कहा कि कोरोना काल में सबका साथ, सबका विकास और गरीब कल्याण योजना को मोदी जी ने सर्वसुलभ करवाया। उन्होंने आगे कहा कि याद कीजिये नीतीश जी के शासन के पहले बिहार में क्या होता था, बिहार के अंदर नक्सलवाद चरम पर था, जातीय हिंसा चरम पर थी। ऐसे ही देश के अंदर कांग्रेस नेतृत्व की भी जाति क्षेत्र भाषा के आधार पर लड़ा कर राज करने की मंशा थी।

YOGI4

सीएम योगी ने आगे कहा कि कश्मीर की समस्या, नक्सलवाद की समस्या देश में कांग्रेस की देन है। प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने पर पहले जनधन खाता खुलवाने का काम किया, दूसरा काम पीएम आवास दिया, गरीबों को गैस चूल्हा दिया, शौचालय दिया कांग्रेस और राजद ने अगर ये किया होता तो मोदी जी को इसे देने की जरूरत ही नहीं पड़ती ।

YOGI

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता पाकिस्तान की तारीफ कर रहे थे, वो पाकिस्तान की तारीफ क्यों कर रहे हैं, ये पाकिस्तान परस्त हैं। योगी ने आगे कहा कि जिस वक़्त बिहार में लालू के नेतृत्व में राजद की सरकार थी, कांग्रेस का समर्थन था, क्या गरीबों को राशन मिलता था? तब तो गाय पशुओं को खाने का चारा तक खा लिया गया।

उन्होंने मतदाताओं से एनडीए के प्रत्याशियों को जिताकर तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आपको बुलेट का जवाब बैलेट से देना है।