newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath: कैसे सुगमता से प्रदेश में युवाओं को मिले रोजगार इसके लिए पूरी तरह से तैयार योगी सरकार

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फार्मा कंपनियों (Pharma company) को निवेश (investment) करने पर मिलने वाली छूट में एसजीएसटी रिफंड से लेकर एयर कार्गो हैंडलिंग सब्सिडी व पेटेंट रजिस्ट्रेशन सब्सिडी तक को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तरफ से राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस आकर्षक पैकेज प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

नई दिल्ली/ लखनऊ। यूपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सतत प्रयास कर रहे हैं। सीएम योगी इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन को लेकर भी लगातार प्रयासरत हैं। ऐस में यूपी में बड़ी कंपनियों के द्वारा पूंजी निवेश बढ़ाने को लेकर योगी सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है। सरकार की तरफ से फार्मा कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है और उनको हरसंभव मदद की भी बात सरकार के द्वारा कही जा रही है। योगी सरकार की तरफ से फार्मा कंपनियों को प्रदेश में निवेश करने पर 1 दर्जन से ज्यादा तरह की छूट देने की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। ताकि इन कंपनियों के द्वारा प्रदेश में निवेश बढ़े और युवाओं को बड़ी संख्या में इसके जरिए रोजगार मिल सके।

CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में फार्मा कंपनियों को निवेश करने पर मिलने वाली छूट में एसजीएसटी रिफंड से लेकर एयर कार्गो हैंडलिंग सब्सिडी व पेटेंट रजिस्ट्रेशन सब्सिडी तक को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस आकर्षक पैकेज प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

Yogi meeting

अगर अन्य राज्य के मुकाबले केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव बेहतर लगा तो यूपी को बल्क ड्रग पार्क व मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना की सौगात जल्द मिल जाएगी। इसके साथ ही यह मंजूरी मिलते ही केंद्र सरकार दोनों पार्कों के लिए यूपी को एक-एक हजार करोड़ रुपये की सहायता भी देगा।

CM Yogi Adityanath

वहीं यूपी में ललितपुर में दो हजार एकड़ जमीन पर बल्क ड्रग पार्क व गौतमबुद्धनगर में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की पहल भी शुरू होनी है। अब इसके लिए बस केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है ताकि इस काम को शुरू किया जा सके।

CM Yogi Adityanath

इसके तहत यूपी सरकार अपनी दो साल पुरानी फार्मा नीति में बदलाव कर नई नीति लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन पार्कों से प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश आ सकता है और करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यूपी में बेहतरीन मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, वैज्ञानिक शोध संस्थाएं, फार्मेसी संस्थाएं, कच्चा माल व अन्य सुविधाओं के चलते यूपी को इन पार्कों की अनुमति मिलने की ज्यादा संभावना है। इससे पहले केंद्र ने दो डिफेंस कॉरिडोर का तोहफा यूपी को दिया था।