newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Moradabad: योगी सरकार ने कराई अब तक सवा लाख गरीब बेटियों की शादी

Yogi government : पिछले दो सालों में प्रदेश की सवा लाख बेटियों का विवाह प्रदेश सरकार द्वारा कराया गया। बेटियों की सुरक्षा, सम्‍मान व उनको सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से प्रदेश सरकार(UP Government) की कन्‍या सुमंगला योजना(Kanya Sumangla Yojana) कल्‍याणकारी साबित हो रही है।

लखनऊ। लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों ने जब पलायन किया तो प्रदेश सरकार ने समय रहते उनके लिए उचित कदम उठाते हुए उनके भरण पोषण व रहने की व्‍यवस्‍था की। जब दूसरे प्रदेशों की सरकारों ने मजदूरों को बिजली, पानी राशन से वंचित रखा तब हमारी सरकार ने मजदूरों को प्राथमिकता देते हुए विभाग की ओर से लगभग 54 लाख से अधिक मजदूरों की मदद की गई। ये बातें सोमवार को मुरादाबाद में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहीं। श्रम विभाग की ओर से आयोजित श्रमिक परिवारों की 2,754 बेटियों के विवाह समारोह के अवसर पर पहुंचे सीएम योगी ने सामूहिक विवाह में नवदंपति को आशीर्वाद देने के साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर मुरादाबाद को ढेर सारी सौगात भी दी। उन्‍होंने कहा कि सामूहिकता में ही शक्ति है। जो कार्य सामूहिक तौर पर किया जाता है उसकी शुरूआत तो अच्‍छी होती ही है बल्कि सफलता भी उतनी तेजी से मिलती है। प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव किए सरकार की योजनाओं को सभी के लिए लागू किया जिसका परिणाम है कि आज ज्‍यादातर गरीब परिवार यूपी सरकार की स्‍वर्णिम योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

Muradabad samuhik Vivah Yogi

इस अवसर पर सीएम ने 183 करोड़ की लागत वाली 48 परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया। जिसमें मुरादाबाद की पेयजल योजना, बेसिक शिक्षा परिषद, बैंक निर्माण, विकास परियोजना की शुरूआत की।

देश ने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्‍व में कोरोना पर पाई सफलता

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल नेतृत्‍व में लिए गए निर्णयों का परिणाम है कि आज हम लोग सामूहिक तौर पर आयोजन में हिस्‍सा ले पा रहे हैं। जब अमेरिका व यूरोप जैसे ताकतवर देश कोरोना के आगे पस्‍त थे तब देश में पीएम नरेन्‍द्र मोदी की सधी रणनीति, समय समय पर कोरोना के खिलाफ उठाए गए कदमों के साथ देश में जल्‍द ही स्‍वेदशी दो वैक्‍सीन लांच कर देश की जनता को कोरोना के प्रकोप से बचाया। जापान जैसे देश से एक माह पहले देश में स्‍वदेशी कोविड वैक्‍सीनेशन लांच की गई। आज हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा को दुनिया ने माना है।

हर खेत में पानी हर थाल में भोजन

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि प्रदेश के किसानों और मजदूरों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने हर खेत में पानी व हर थाल में भोजन का प्रबंध किया। प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय खोले जा रहे हैं जिससे अब श्रमिक वर्ग के बच्‍चे भी सीबीएसई की पढ़ाई कर पाएंगें। उनको शिक्षा, आवास, सुरक्षा व भोजन देने का पूरा जिम्‍मा प्रदेश सरकार उठाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तकनीक के प्रयोग के महत्‍व के बारे में सबको बताया। इसका ही परिणाम है कि प्रदेश के 12 करोड़ किसानों के खातों में सीधे तौर पर जनधन खातों के तहत पैसा पहुंचा है। कृषि की खुशहाली देश की खुशहाली का आधार है प्रदेश सरकार ने कृषि सिंचाई योजना समेत दूसरी अन्‍य कल्‍याणकारी योजनाओं से किसानों के चेहरों पर मुस्‍कान बिखेरी है। इसके साथ ही प्रदेश में 40 लाख गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं।

आज अराजकता वो लोग फैला रहे जिनके एजेंडे में किसान नहीं

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देश में कुछ लोग किसानों व मजदूरों का हित नहीं चाहते हैं। वो उनको बरगलाने व नकारात्‍मकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो समाज में अराजकता फैला रहे हैं। जिनके एजेंडों में किसान व मजदूर वर्ग का जिक्र भी नहीं था।

Muradabad samuhik Vivah

यूपी में सवा लाख बेटियों का कराया गया विवाह

पिछले दो सालों में प्रदेश की सवा लाख बेटियों का विवाह प्रदेश सरकार द्वारा कराया गया। बेटियों की सुरक्षा, सम्‍मान व उनको सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से प्रदेश सरकार की कन्‍या सुमंगला योजना कल्‍याणकारी साबित हो रही है। इस योजना के तहत 15,000 राशि का पैकेज बालिकाओं को दिया जा रहा है। ये योजना बालिकाओं व अभिभावकों के लिए कल्‍याणकारी साबित हुई है। श्रम विभाग की ओर से कन्‍या के विवाह के अवसर पर 65,000 व सामान्‍य वर्ग की बेटियों के लिए 51,000 की राशि की सहायता दी जाती है। इसके साथ ही समाज कल्‍याण विभाग भी 20 हजार की राशि के जरिए विवाह के लिए भी दी जा रही है।