newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parenting Tips: अगर बच्चों को बनाने चाहते हैं बेहतर इंसान, तो आपके काम आ सकती हैं ये जरूरी टिप्स

Parenting Tips: कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रख कर आप अपने बच्चे में आने वाली इस तरह की कमियों को दूर कर सकते हैं। ऐसा करके न केवल आप अपने बच्चे को बेहतर इंसान बना सकते हैं बल्कि समाज के बेहतर निर्माण में योगदान भी दे सकते हैं।

नई दिल्ली। कौन नहीं चाहता कि उनके बच्चे एक अच्छे इंसान बनें। हर कोई उनकी रिस्पेक्ट करे। इसके लिए उनसे जो कुछ भी हो सकता है वो करते हैं। लेकिन फिर भी कई बार कोई न कोई कमी रह ही जाती है। हालांकि, कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रख कर आप अपने बच्चे में आने वाली इस तरह की कमियों को दूर कर सकते हैं। ऐसा करके न केवल आप अपने बच्चे को बेहतर इंसान बना सकते हैं। बल्कि, समाज के बेहतर निर्माण में योगदान भी दे सकते हैं। तो कौन-सी हैं वो जरूरी बातें जो आपको अपने बच्चे की परवरिश करते समय ध्यान में रखनी चाहिए?, आइये जानते हैं।

  • इसमें कोई दो राय नहीं कि पैरेंट्स अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। लेकिन कई बार वो इसे जाहिर नहीं कर पाते हैं। बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाने के लिए उन्हें ढेर सारा प्यार करना बहुत जरूरी है। इसके लिए अपने दिल की बात को शब्दों से, हाव-भाव से या किसी भी अन्य तरीके से बच्चों के सामने जाहिर जरूर करें।
  • बच्चों को बचपन से ही पॉजिटिव होना सिखाएं, ताकि वो जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर सकें। इसके लिए पैरेंट्स को खुद भी सकारात्मक रहना होगा।
  • किसी परेशानी में रोने पर बच्चों को कोसने डांटने की बजाय उन्हें समस्या को पॉजिटिव तरीके से हल करना सिखाएं। ये आदत उनके जीवन में बहुत काम आने वाली है।
  • बच्चे को किसी भी तरह की सीख देने से पहले खुद भी उसी तरह का आचरण करने की कोशिश करें। क्योंकि बच्चे अक्सर अपने पैरेंट्स को देखकर ही सीखते हैं।

  • किसी भी बात पर बच्चों को डांटने की बजाय उनसे बात करें और उन्हें समझें।
  • बच्चों को अपनी सेहत का ध्यान रखना सिखाएं। उनमें हेल्दी फूड खाने की आदत डेवलप करें।
  • बच्चों को उनकी गलती पर मारे पीटे नहीं, बल्कि बातचीत करते हुए उन्हें उनकी गलती का एहसास करा दें। ताकि वो दोबारा ऐसा न करें। बच्चों को अधिक मारने पीटने से उनकी मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है।