newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali safety tips: दिवाली में पटाखों से जल जाए हाथ-पैर तो तुरंत करें ये काम, दर्द से भी मिलेगा आराम

Diwali safety tips: ऐसे में जो लोग अपने परिवार से दूर रह रहे होते हैं वो भी इस मौके पर घर वापसी करते हैं। दिवाली पर लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों के घर मिठाइयां लेकर एक दूसरे से मिलने जाते हैं और इस दिन की उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। दिवाली पर एक तरफ जहां चारों और रोशनी फैली होती है तो वहीं पटाखों की गूंज माहौल को मस्ताना बनाती है।

नई दिल्ली। एक दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को देश भर में दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्यौहार की रौनक कई हफ्तों पहले से ही देखने को मिलती है। दुकानों, बाजारों, घर सभी दीयों और लाइटों की रोशनी से जगमगाने लगते हैं। दिवाली त्यौहार ही ऐसा है जो सभी के चेहरे पर खुशी ले आता है। हिंदुओं का ये बड़ा त्यौहार माना जाता है। ऐसे में जो लोग अपने परिवार से दूर रह रहे होते हैं वो भी इस मौके पर घर वापसी करते हैं। दिवाली पर लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों के घर मिठाइयां लेकर एक दूसरे से मिलने जाते हैं और इस दिन की उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। दिवाली पर एक तरफ जहां चारों और रोशनी फैली होती है तो वहीं पटाखों की गूंज माहौल को मस्ताना बनाती है।

दिवाली पर बाजारों में कई तरह के पटाखे मौजूद रहते हैं। इन्हें जलाते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि पटाखे चलाते वक्त हमारे हाथ पटाखे या फिर तरल पदार्थों से जल जाते हैं। ऐसे में आपको तुरंत अपने आप को प्राथमिक उपचार देना चाहिए। आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे ऐसे उपायों के बारे में जिससे अगर आप पटाखे से जल जाते हैं तो तुरंत अपना इलाज खुद ही कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं पटाखों से जलने पर आपको किन उपायों से राहत मिलेगी।

1. मान लीजिए अगर आपके हाथ पटाखे या किसी और चीज से हल्का जल जाता है तो आपको कम से कम 20 मिनट तक अपने हाथ को पानी में डुबोकर रखना चाहिए। ठंडे पानी में 20 मिनट तक अपने हाथ को डुबोकर रखने के बाद आप उस हिस्से को हल्के साबुन और पानी से धो लें, इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।

2. दूसरा उपाय है कि अगर आपका हाथ कहीं जल जाता है तो आपको उस स्थान पर ठंडे पानी में भिगोया हुआ साफ कपड़ा रख देना चाहिए। इससे आपको दर्द से तो राहत मिलेगी ही साथ ही जलने के बाद होने वाली सूजन को भी ये दूर करता है। 15 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दे लेकिन यहां पर ध्यान रखें कि आपको ज्यादा ठंडा कपड़ा घाव पर नहीं लगाना है।

3. एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है साथ ही सरकुलेशन को भी बढ़ाता है। ऐसे में अगर आपका हाथ कहीं जल जाता है तो आपको एलोवेरा काट कर उस जले हुए हिस्से पर लगाना चाहिए।

4. खाने में तो आपने शहद का इस्तेमाल किया होगा लेकिन इसमें भी एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो एंटी बैक्टीरिया और एंटीफंगल होता है। घाव पर शहद लगाने से ही उसे पकने नहीं देता।

भूलकर भी ना करें ये काम

कई लोगों की आदत होती है कि अगर उनका हाथ या पैर कहीं जल जाता है तो वो नारियल तेल, बर्फ, टूथपेस्ट लगा लेते हैं जबकि ये सारी ही चीजें आपकी समस्या को कम नहीं करती बल्कि आपकी समस्या को और बढ़ा देती है। तो ऐसे में आप कभी भी जलने पर इन चीजों का इस्तेमाल ना करें।