newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MANIPAL HOSPITAL: मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज करेगा कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल का 100 प्रतिशत अधिग्रहण

MANIPAL HOSPITAL: मणिपाल हॉस्पिटल्स (MANIPAL HOSPITALS) ने सोमवार को कहा कि उसका इरादा कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल्स लि. (कोलंबिया एशिया) (COLUMBIA ASIA HOSPITALS) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिगहण का है।

नई दिल्ली। पहले खबर आ रही थी कि मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज, कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के इंडियन ऑपरेशन्स को खरीद सकती है। मणिपाल हेल्थ इसके अमेरिका स्थित मालिक से सौदे पर बातचीत कर रही है। तब की खबर की मानें तो कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल का प्रबंधन देखने वाली कोलंबिया पैसिफिक मैनेजमेंट भारत में पूरी तरह से हेल्थकेयर के बिजनेस से निकल जाना चाहती है। लेकिन अब इस पूरी बात पर विराम लग गया है। क्योंकि खबर है कि मणिपाल हॉस्पिटल्स ने भारत में कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल्स के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि यह सौदा 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का बैठेगा। मणिपाल हॉस्पिटल्स ने सोमवार को कहा कि उसका इरादा कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल्स लि. (कोलंबिया एशिया) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिगहण का है। इस अधिग्रहण से उसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

Columbia Asia Hospitals

एक बयान में कहा गया है कि दोनों इकाइयों के सामूहिक रूप से 15 शहरों में 27 अस्पताल हो जाएंगे। इन अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 7,200 तथा कर्मचारियों की संख्या 10,000 से अधिक होगी। इसके अलावा दोनों इकाइयों के अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या 4,000 से अधिक होगी।

Manipal Hospitals

बयान में कहा गया है कि सालाना आधार पर इन अस्पतालों में 40 लाख से अधिक मरीजों का इलाज होता। यह देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा प्रदाता नेटवर्क में शामिल हो जाएगा। नियामकीय मंजूरियों के बाद स्वामित्व का स्थानांतरण मणिपाल हॉस्पिटल्स को किया जाएगा। मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रंजन पई ने कहा, ‘‘कोलंबिया एशिया का अधिग्रहण हमारी रणनीति के अनुरूप है। इससे मरीजों को सेवाओं के लिए हमारी पहुंच का विस्तार होगा।’’