newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karwa Chauth 2022: करवाचौथ पर मेंहदी लगाने का नहीं मिला समय? तो इस तरीके से घर पर बनाकर 5 मिनट में रचा लें मेंहदी

karwa chauth 2022: हम आपको मेंहदी रचाने की एक ऐसी ट्रिक बताते हैं जिसे आप घर पर लगाकर मिनटों में ही मेंहदी का गाढ़ा रंग पा सकती हैं। यकीन मानिए ये एकदम नेचुरल कलर होगा और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है तो आइए जानते हैं क्या है वो तरीका…

नई दिल्ली। देश में कई ऐसे व्रत और त्योहार हैं जिस पर सुहागिनें व्रत रखती हैं और सोलह सिंगार करके पूजा करती हैं। उन्हीं त्योहारों में से एक है करवा चौथ का व्रत, जो कि आज मनाया जाएगा। इसमें भी 16 श्रंगार की बात करें तो मेंहदी इसका एक महत्वपूर्ण आभूषण है। तो जाहिर है कि व्रत रखने वाली सभी महिलाओं ने मेहंदी भी लगा ही ली होगी क्योंकि इसे रचाने में भी समय लगता है। लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जो किसी कारण वश मेंहदी नहीं लगा पाई हैं, और डर है कि अब लगाएंगी तो रंग कैसे चढ़ेगा। तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको मेंहदी रचाने की एक ऐसी ट्रिक बताते हैं जिसे आप घर पर लगाकर मिनटों में ही मेंहदी का गाढ़ा रंग पा सकती हैं। यकीन मानिए ये एकदम नेचुरल कलर होगा और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है तो आइए जानते हैं क्या है वो तरीका…

झटपट रंग चढ़ाने वाली मेंहदी बनाने की सामग्री

मेहंदी पाउडर

रोली/कुमकुम/आलता

50 ग्राम चीनी

50 ग्राम गुड़

एक टिन का डिब्बा

एक छोटी कटोरी

मेंहदी बनाने की विधि

Step-1. गुड़ को टुकड़ों में बारीक पीस लें।

Step-2. अब टीन के डिब्बे में गुड़ डालें और इसके बीच में थोड़ी जगह करके लौंग और चीनी डाल दें।

Step-3. इसके बाद इसके ऊपर एक कटोरी रखें। इस कटोरी की तली में पीछे की तरफ थोड़ा गुंथा हुआ आटा लगा दें, ताकि कटोरी हिले नहीं।

Step-4. अब इस कटोरी में सूखी रोली या सिंदूर डालें।

Step-5. इसके बाद इसे आहिस्ता से उठाकर गैस पर रख दें।

Step-6. अब इस डिब्बे पर पानी से भरा एक बर्तन रख दें।

Step-7. इस बर्तन के चारो ओर गीला आटा लगाकर इस तरह से चिपका दें कि भाप बाहर न निकलने पाए।

Step-8. डिब्बे के गरम होने पर इससे भाप बनेगी जो अंदर रखी कटोरी में इकट्ठा होने लगता है।

Step-9. आधे घंटे के बाद गैस बंद कर दें।

Step-10. अब कटोरी में इकट्ठे हुए लाल रंग के पानी को मेंहदी में मिला दें।

Step-11. इसके बाद इस मेंहदी को आल्ता की इस्तेमाल करते हुए हाथों पर मेंहदी की कोई डिजाइन बना लें।

Step-12. मेंहदी लगाने के 5-10 मिनट बाद ही आपके हाथों में एकदम गहरा रंग रच जाएगा।