newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dassehra 2022: विजयदशमी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये बधाई इमेज, वाट्सअप डीपी में भी आएगी काम

Dassehra 2022: जो लोग परिवार से दूर हैं या मित्र जिनके साथ वो इस त्योहार को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। वो अपने प्रियजनों को कम से कम बधाई संदेश तो भेज ही सकते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए कुछ बधाई संदेश लाए हैं, जिन्हें आप अपने सगे-संबंधियों को भेजकर दशहरा विश कर सकते हैं।

नई दिल्ली। आज बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न का पावन पर्व दशहरा है। हर साल इसे नवरात्रि के अंत में दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग रावण का पुतला जलाते हैं और भगवान राम  माता सीता और हनुमान जी की पूजा करते हैं। इसके अलावा, इस दिन अस्त्रों-शस्त्रों की पूजा करने का भी नियम है। त्योहार कोई भी हो इसे मनाने का असली आनंद परिवार के साथ ही आता है। इस अवसर पर जगह-जगह मेलों का आयोजन किया जाता है। दशहरे पर लोग मेला घूमने जाते हैं और वहां परिवार के साथ एंजॉय करते हैं।  लेकिन जो लोग परिवार से दूर हैं या मित्र जिनके साथ वो इस त्योहार को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। वो अपने प्रियजनों को कम से कम बधाई संदेश तो भेज ही सकते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए कुछ बधाई संदेश लाए हैं, जिन्हें आप अपने सगे-संबंधियों को भेजकर दशहरा विश कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो क्वोट्स…

राम होने में या रावण में है अंतर इतना,
एक दुनिया को ख़ुशी दूसरा गम देता है,
हम ने रावण को बरस दर बरस जलाया है,
कौन है वो जो इसे फिर से जन्म देता है। 
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

दशहरा एक उम्मीद जगाता है,

बुराई के अंत की याद दिलाता है

जो चलता है सच्चाई और अच्छाई की राह पर,

वो विजय का प्रतीक बन जाता है।

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

आया दशहरे का त्योहार,

जीवन में आएं आपके खुशियां अपार

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

 

श्री राम की तरह आप भी अधर्म का नाश करें,

मन की बुराइयों का नाश कर आप भी स्थापित रामराज्य करें

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

चाँद की चाँदनी शरद की बहार

फूलों की खुशबू अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योहार

सदा खुश रहें आप और आपका परिवार

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,

घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,

रहें आप कहीं भी इस जहान में

मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

दहन पुतलों का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करना होगा।

श्रीराम का स्मरण करके हर रावण से लड़ना होगा

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन में हो आपके खुशियों का बसेरा,

आप सभी को हैप्पी दशहरा

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

त्यागनी पड़ती हैं ख्वाहिशें अलग पथ पर चलने के लिए

राम ने भी खोया बहुत कुछ श्री राम बनने के लिए

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं