newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Relationship Tips: सिंगल होने के हैं कई मजेदार फायदे, जानकर जल उठेंगे आपके कमिटेड दोस्त!

Relationship Tips: कई ऐसे भी लोग होते हैं जो रिलेशनशिप में आने की कोशिश तो करते हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पाते। ऐसा बार-बार होने से लोगों में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमीं हो जाती है। उन्हें लगने लगता है कि शायद उनमें कोई कमी होगी।

नई दिल्ली। किसी से प्यार करना और उसके साथ रिलेशनशिप में रहना आजकल आम बात है। कई ऐसे भी लोग होते हैं जो रिलेशनशिप में आने की कोशिश तो करते हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पाते। ऐसा बार-बार होने से लोगों में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमीं हो जाती है। उन्हें लगने लगता है कि शायद उनमें कोई कमी होगी। अपने दोस्तों को उनके पार्टनर्स के साथ देखकर ऐसे लोगों को अच्छा नहीं लगता लेकिन क्या आप जाने हैं कि सिंगल होने के कई सारे फायदे भी होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सिंगल होने के सबसे अहम फायदों के बारे में।

रिसर्च बताते हैं कि जो लोग सिंगल होते हैं उनके आस अपने खुद के लिए काफी वक़्त होता है। रिलेशनशिप या शादी के बाद लोगों को अपने पार्टनर को भी समय देना पड़ता है और ऐसे लोग काम और रिलेशनशिप में फंस कर खुद के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते। वहीं सिंगल लोग खुद के लिए वक़्त निकालकर लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।

शादी हो या रिलेशनशिप इसमें लोगों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। ऑफिस, घर, परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ने के बाद लोगों का मानसिक तनाव भी बढ़ने लग जाता है लेकिन जो लोग सिंगल होते हैं उनके साथ ऐसा नहीं होता है। बिना किसी एक्सट्रा तनाव के सिंगल लोग अपनी लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।

पार्टनर को टाइम देना फिर ऑफिस का काम ऐसे में कई बार कमिटेड लोगों की नींद पर असर पड़ता है लेकिन वहीं पर अगर आप सिंगल हैं तो आप नींद का भरपूर आनंद ले सकते हैं और नींद पूरी होने से उनकी हेल्थ भी अच्छी रहती है।

जो लोग सिंगल होते हैं वो अपने करियर पर अच्छे से फोकस कर पाते हैं। अक्सर लोग करियर पर फोकस करने के लिए रिलेशनशिप में रहना पसंद नहीं करते। इससे उनका जॉब और करियर ग्रोथ भी अच्छा होता है।