newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rinku Singh: फिर देखने को मिला Rinku Singh के बल्ले का कहर, सुपर ओवर में छक्के जड़कर बजाया जीत का डंका, देखें VIDEO

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने तब सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा जब आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय में रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से धुंआधार प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजा रहे हैं। रिंकू सिंह ने एक फिनिशर के तौर पर खुद की पहचान स्थापित की है। रिंकू सिंह ने तब सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा जब आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद रिंकू सिंह रातों-रात स्टार बन गए थे। इसके बाद रिंकू सिंह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी। अब एक बार फिर रिंकू की परफॉरमेंस सुर्ख़ियों में है।

रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी

दरअसल, इनदिनों रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की तरफ से खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भी रिंकू ने अपने खेल से बड़ा धमका किया है। 31 अगस्त को मेरठ मावेरिक्स की भिड़ंत काशी रुद्रस से हुई। दोनों टीमों ने लिमिटेड 20 ओवरों में 181 रन बनाए। इससे ये मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर के तहत विनर का चुनाव होना था। जहां काशी रुद्रस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 16 रन बनाए। जिसके बाद मेरठ की टीम को जीतने के लिए 17 रन बनाने थे। ऐसे मेरठ की तरफ से बैटिंग करने रिंकू सिंह और दिव्यांश जोशी आए। जहां रिंकू स्पिनर शिवा सिंह की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने अगली तीन गेंदों पर 3 लंबे छक्के जड़े और 2 गेंद रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी।

इस मैच में खास बात ये रही कि रिंकू सिंह ने मैच में पहले बल्ले से अच्छा खेल नहीं दिखाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए रिंकू 22 गेंदों में एक छ्क्के की मदद से सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे, लेकिन बाद में सुपर ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करके टीम को मैच जिता दिया और टीम के लिए सबसे बडे़ हीरो बन गए।

IPL 2023 में दिखाया दम

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रिंकू ने अपने बलबूते टीम को कई मैचों में जीत का स्वाद चखाया। केकेआर के लिए रिंकू ने IPL 2023 में कई दमदार पारियां खेली। आईपीएल 2023 के 14 मुकाबलों में रिंकू ने कुल 474 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। रिंकू के धुआंधार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में जगह मिली थी। यहां भी वो अपनी बैटिंग से प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 21 गेंदों में 38 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड हासिल किया।