newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Resignation: BCCI के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिजीत साल्वी ने पद से दिया इस्तीफा, लिखा भावुक पोस्ट

Resignation: साल्वी बीसीसीआई के आयु सत्यापन, डोपिंग रोधी और मेडिकल विंग के प्रभारी थे। उन्होंने आईपीएल के दो सीजनों और यूएई में टी20 विश्व कप के लिए चिकित्सा व्यवस्था की भी देखरेख की थी, जहां भारत मेजबान था।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिजीत साल्वी ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है। 7 दिसंबर को घरेलू न्यूजीलैंड सीरीज के खत्म होने के बाद अभिजीत बाहर हो गए थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। बीसीसीआई ने अभी तक साल्वी के बाहर होने को सार्वजनिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। साल्वी बीसीसीआई के आयु सत्यापन, डोपिंग रोधी और मेडिकल विंग के प्रभारी थे। उन्होंने आईपीएल के दो सीजनों और यूएई में टी20 विश्व कप के लिए चिकित्सा व्यवस्था की भी देखरेख की थी, जहां भारत मेजबान था।

BCCI

लिखा भावुक पोस्ट

साल्वी ने कहा, ‘मैं यह मौका देने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं इस संगठन को 10 साल देने के बाद आगे बढ़ना चाहता था। कोविड-19 के समय यह  24×7(हर समय सेवा देने के लिए उपलब्ध) जैसी नौकरी बन गई थी और मैं अब खुद और परिवार को समय देना चाहता हूं।’

BCCi

रिपोर्ट में कहा गया, “सालवी के जाने का समय महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीसीसीआई 9 जनवरी 2022 से अंडर-16 राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने वाला है, जिसे विजय मर्चेंट ट्रॉफी के रूप में जाना जाता है। वह उम्र सत्यापन प्रक्रिया के प्रभारी थे, जिसे बीसीसीआई ने उम्र धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए रखा था।” 2012 में साल्वी बीसीसीआई में शामिल हुए थे। वह बोर्ड की चिकित्सा शाखा के इकलौते सदस्य थे, जो चिकित्सा और डोपिंग रोधी विंग का नेतृत्व करते थे।