newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-New Zealand Match: वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का महामुकाबला कल, रोहित शर्मा की टीम 20 साल पुराना ख्वाब पूरा करेगी?

धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच की बात करें, तो साल 2016 में दोनों के बीच आखिरी वनडे मैच खेला गया था। इस मैच को भारत ने जीता था। 2016 में 40 ओवर में ही न्यूजीलैंड की टीम 190 रन बनाकर धराशायी हो गई थी, लेकिन अब वर्ल्ड कप में भारत को 20 साल पुराना ख्वाब हकीकत में बदलना है।

धर्मशाला। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का एक और महामुकाबला कल यानी 22 अक्टूबर को होने जा रहा है। भारत ने अब तक वर्ल्ड कप में अपने चारों मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी जबरदस्त टीम और अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी भारत ने वर्ल्ड कप में हराया है। अब भारत का तीसरा महामुकाबला न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड का ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होगा। कल दोपहर 2 बजे से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी। भारत की तरह न्यूजीलैंड ने भी अब तक के अपने चारों मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में सबसे ऊपर है। अंक तालिका में भारत दूसरे नंबर पर है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मैच भारत के लिए बहुत अहम है।

भारत अगर कल न्यूजीलैंड पर बड़े अंतर से जीत हासिल करता है, तो क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक की उसकी राह आसान हो जाएगी। इसके अलावा 20 साल से जिस जीत का ख्वाब भारत की टीम का है, वो भी पूरा हो सकेगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें, तो अब तक भारत और न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं। इनमें न्यूजीलैंड ने ज्यादा मैचों में जीत हासिल की। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने अब तक 5 मैच जीते। वहीं, भारत ने वर्ल्ड कप में अब तक न्यूजीलैंड पर 3 बार ही जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। भारत को हराकर एक बार न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर भी करा दिया था।

new zealand team

धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच की बात करें, तो साल 2016 में दोनों के बीच आखिरी वनडे मैच खेला गया था। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता था। 2016 में 40 ओवर में ही न्यूजीलैंड की टीम 190 रन बनाकर धराशायी हो गई थी। भारत ने 4 विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड को 34वें ओवर में ही पटकनी दे दी थी। भारत और न्यूजीलैंड को आपस में वनडे मैच खेलने का काफी अनुभव भी है। भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 116 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 58 में भारत और 50 में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। 7 मैच बिना नतीजे रहे और 1 में भारत और न्यूजीलैंड का स्कोर बराबर होने से टाई हुआ। अब कल सबकी नजर भारत पर है कि वो न्यूजीलैंड से अपना पुराना हिसाब चुकता करे।