newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Auction 2022: U-19  के ये पांच सितारे नीलामी में मचा सकते हैं धमाल, ‘बेबी डीविलियर्स’ बन सकते हैं खास

IPL Auction 2022:गौरतलब है कि 12-13 फरवरी को बेंग्लुरू में आईपीएल की नीलामी होने वाली है, और ऐसे में टीमों की निगाहें छोटे-बड़े उन सभी खिलाड़ियों पर है जो आगामी सत्र में धमाल मचा सकते हैं। अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यों पर भी फ्रैंचाइजियों की निगाहें रहने वाली है।

नई दिल्ली। हाल ही में वेस्टइंडीज में अंडर-19 विश्वकप समाप्त हुआ जिसमें, भारतीय टीम ने शानदार 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने प्रभावित किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी तो शामिल हैं ही, विदेशी खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। खिलाड़ी जैसे यश ढुल, दिनेश बाणा, विकी ओस्तवाल, डेवाल्ड ब्रेविस आदि जैसे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा तो मनवाया ही है,  साथ ही साथ आगामी नीलामी के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है। डेवाल्ड ब्रेविस ने जहां U-19 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए, वहीं विकी ओस्तवाल ने 6 मैचों में ही 12 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से दुनिया को प्रभावित किया, इनकी गेंदबाजी एक मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर उभर कर सामने आई है। गौरतलब है कि 12-13 फरवरी को बेंग्लुरू में आईपीएल की नीलामी होने वाली है, और ऐसे में टीमों की निगाहें छोटे-बड़े उन सभी खिलाड़ियों पर है जो आगामी सत्र में धमाल मचा सकते हैं। अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यों पर भी फ्रैंचाइजियों की निगाहें रहने वाली है। आइए अनुमान लगाते हैं नीलामी में कौन जूनियर खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल..

raj bawa

1. राज अंगद बावा (Raj Bawa)

हालिया U-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाले बावा ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए थे, इसके अलावा बावा ने इतने ही मैचों में कुल 252 रन भी बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 162 रन का रहा था। बावा बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल नीलामी में उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है, ऐसे में बावा किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर विकल्प हो सकते हैं।

debald devis

2. डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)

इनकी पहचान यह है कि इन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में सर्वाधिक 506 रन बनाया था और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। इसके अलावा इनको एबी डी विलियर्स की तरह 360 अंश की बल्लेबाजी में भी महारत हासिल है। इसी लिए इन्हें बेबी डीविलियर्स भी कहा जा रहा है।  ये मैदान के चारों तरफ खेलने में माहिर हैं,ऐसे में इनको टीमें जरूर अपने खेमें में शामिल करना चाहेंगी। बहरहाल, इन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रूपये रखा है। नीलामी में इनपर टीमों की निगाहें हो सकती है।

dhul

3. यश ढुल (Yash Dhul)

सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेल विराट कोहली और उन्मुक्त चांद के क्लब में शामिल होने वाले और अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को विजेता बनाने वाले यश भी जरूर आईपीएल टीमों की पसंद रहेंगे। ढुल ने टूर्नामेंट में 4 मैचों में कुल 229 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक शामिल रहा था। इनका भी बेस प्राइस 20 लाख रूपया है।

ostwal

4. विकी ओस्तवाल (Vicky Ostwal)

अपनी फिरकी गेंदबाजी से U-19 विश्वकप में तहलका मचाने वाले और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट हॉल प्राप्त करने वाले ओस्तवाल किसी भी फ्रैंचाइजी के स्पिन जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इनका भी बेस प्राइस 20 लाख रूपये रखा गया है।

bana

5. दिनेश बाणा (Dinesh Bana)

अपनी शानदार हिटिंग के जरिए लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाने वाले दिनेश अब क्रिकेट प्रेमियों की जेहन में कैद हो चुके हैं। 2011 के विश्वकप फाइनल में जिस तरह से धोनी ने छक्का लगाकर टीम को फाइनल जीताया  था, कुछ उसी ढंग से बाणा ने भी जूनियर विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर माहौल बना दिया था। नीलामी में इनपर भी लोगों की नजरें रहेंगी।