newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kennington Test: 99 रन की बढ़त लेकर इंग्लैंड की पहली पारी सिमटी, रोमांचक हो सकता है भारत के साथ चौथा टेस्ट

Kennington Test: 255 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन क्रिस वॉक्स ने जेम्स एंडरसन के साथ 35 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 290 तक पहुंचा दिया।

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर सिमट गई। इससे पहले भारत की पहली पारी 191 रन पर खत्म हुई थी। ऐसे में इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया पर सिर्फ 99 रन की लीड ले सकी। भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल पिच पर हैं। राहुल ने 41 गेंद में 22 और रोहित शर्मा ने 56 गेंद में 20 रन बनाए हैं। दूसरे दिन ही इंग्लैंड की पारी खत्म होने की वजह से मैच के रोमांचक होने की उम्मीद बढ़ गई है। इससे पहले इंग्लैंड ने क्रिस वॉक्स के 50 और ओली पोप के 81 रन की बदौलत 290 रन का स्कोर खड़ा किया। पोप ने 159 गेंद में 6 चौके लगाए। वहीं क्रिस ने 60 गेंद में 11 चौके लगाए। पहले दिन इंग्लैंड के सिर्फ 3 विकेट गिरे थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही ओवरटन पैवेलियन लौट गए। मलान भी 31 गेंदों पर आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो ने 37, मोइन अली ने 35, ओली रॉबिन्सन ने 5 रन बनाए।

खास बात ये कि 255 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन क्रिस वॉक्स ने जेम्स एंडरसन के साथ 35 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 290 तक पहुंचा दिया। भारत के लिए उमेश यादव ने इंग्लैंड के 3 विकेट लिए। उन्होंने 76 रन दिए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट लेने में सफलता मिली।

virat kohli match

मैच के अभी तीन दिन और बचे हैं। ऐसे में इस टेस्ट का नतीजा किसी की भी तरफ जा सकता है। बता दें कि पहले के तीन टेस्ट में से 1-1 भारत और इंग्लैंड ने जीते थे। एक अन्य मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका था। अगर भारत ये मैच जीत लेता है, तो वह सीरीज में इंग्लैंड से आगे हो जाएगा।