newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Sourav Ganguly: सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया के पांच यादगार प्रदर्शन

Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सोमवार को 49 साल के हो गए। इस खास मौके देश और दुनिया से बधाई मिल रही हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने काफी कुछ हासिल किया है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सोमवार को 49 साल के हो गए। बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली को भारतीय क्रिकेट को नए युग में लाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में जाना जाएगा। उनकी कप्तानी में भारत ने काफी कुछ हासिल किया है। ऐसे में गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम के पांच यादगार और शानदार प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। जिन्हें आज भी याद किया जाता है।

नेटवेस्ट ट्रॉफी 2002 के विजेता

टीम इंडिया साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर गई थी। जहां भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच नेटवेस्ट ट्रॉफी खेली गई थी। इस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। तो वहीं, भारत ने भी ठोस शुरुआत की थी लेकिन लड़खड़ाने के बाद एक समय टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 146 रन था। इसके बाद युवराज और कैफ की यादगार पारियों के चलते टीम इंडिया की मैच में वापसी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों ने 121 रनों की साझेदारी करते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतारकर लहराई थी।

2002 में चैंपियंस ट्रॉफी में संयुक्त विजेता

श्रीलंका में साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। भारतीय टीम जिंबाब्वे, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची थी। भारत का मुकाबला श्रीलंका से था। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला फाइनल बारिश के भेंट चढ़ गया। इसके के बाद रिजर्व डे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ। लेकिन दूसरे दिन भी खराब मौसम और बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हुआ जिसके बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

Sourav Ganguly

2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ

भारतीय टीम साल 2003/04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। जहां दोनों देशों के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां भारत 1-1 से सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही।

पाकिस्तान में टेस्ट और वनडे सीरीज जीतना

भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2003-04 में पाकिस्तान की धरती पर इतिहास रच दिया था। ये भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ, जब पाकिस्तान में टीम इंडिया वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही। भारत ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से हराया जबकि एकदिवसीय सीरीज में मेजबानों को 3-2 से मात दी। ये वही दौरा था जिसमें वीरेंद्र सहवाग मुल्तान के सुल्तान बने थे।

2003 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका में साल 2003 में क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया गया। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। भारत को शुरुआती मैच में नीदरलैंड ने टक्कर दी उसके बाद ग्रुप मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत ने वापसी की और कई टीमों को हराते हुए फाइनल में दस्तक दी। लेकिन फाइनल में भारत का मुकाबला अविजित रही ऑस्ट्रेलिया से था। इस खिताबी मैच में टीम इंडिया कंगारुओं से पार न पा सकी और उसे फाइनल में 125 रनों की हार का सामना करना पड़ा।