newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC T20 Latest Ranking : हार्दिक पांड्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर वन ऑल राउंडर, जानिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों की क्या है स्थिति

ICC T20 Latest Ranking : बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव नंबर वन के पायदान से चूक गए हैं और उन्हें दूसरे नंबर से ही संतोष करना होगा। सूर्य कुमार की रेटिंग 838 है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड अभी भी 844 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर काबिज हैं।

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप के बाद टी20 खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत टी20 के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। उनकी रैंकिंग में दो पायदान का सुधार हुआ और वो सर्वोच्च स्थान पर पहुंच गए। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले ने हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से ही बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी थी।

वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव नंबर वन के पायदान से चूक गए हैं और उन्हें दूसरे नंबर से ही संतोष करना होगा। सूर्य कुमार की रेटिंग 838 है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड अभी भी 844 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर काबिज हैं। सूर्य कुमार यादव दिसंबर 2023 से टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के पायदान पर काबिज थे लेकिन वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के सुपर आठ में दो अर्द्धशतकों की बदौलत उन्होंने 26 जून को ही में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया था।

बॉलिंग में अपने प्रदर्शन की बदौलत भारत को टी20 वर्ल्डकप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह को भी रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा हुआ है। वर्ल्ड कप टी20 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी रैंकिंग में 12 स्थानों की छलांग लगाई है और इस तरह से वो अब 640 की रेटिंग के साथ 12वें नबर पर पहुंच गए हैं।

टी20 गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में भारतीय टीम के दो गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम भी शामिल हैं। अक्षर पटेल आज जारी रैंकिंग में एक अंक ऊपर चढ़ते हुए 657 रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने भी तीन स्थानों की छलांग लगाई है और वो 654 रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर हैं।