newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDW vs ENGW 1st T20I: इंग्लैंड सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी हरमनप्रीत की टीम, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

INDW vs ENGW: वर्तमान में भी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम इसी फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी।

नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई है। इससे पहले हाल में ही बर्मिंघम में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वर्तमान में भी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम इसी फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। हांलाकि व्हाइट बॉल में इंग्लैंड की टीम को हराना कोई आम बात नहीं है। इस फॉर्मेट में इग्लैंड की महिला टीम काफी मजबूत मानी जाती है। लेकिन भारतीय महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड की टीम को मात दे चुकी है। आइए अब इंग्लैंड के साथ आज होने वाले मैच की पूरी जानकारी हम आपको बताते हैं।

indian women team

कब खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला 

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।

कहां होगा मैच

ये मुकाबला चेस्टर-ली-स्ट्रीट के रिवरसाइ़ड ग्राउंड पर खेला जाएगा।

मैच की टाइमिंग

इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार रात 11.30 बेज से खेला जाएगा, जबकि मैच के लिए टॉस 11.00 बजे होगा।

कौन से चैनल पर आएगा मैच

भारतीय महिला टीम की इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का आनंद लिया जा सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां NEWSROOMPOST में भी प्राप्त हो जाएंगी।