newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG 1st Test, Pitch Report: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच राहुल द्रविड़ ने पिच को लेकर किया बड़ा दावा, इंग्लिश टीम में मची खलबली

IND vs ENG 1st Test, Pitch Report: भारत -इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिच को देखकर अंदाजा अभी लगा पाना मुश्किल है कि किसको मदद मिलेगी। एक बार खेल शुरू हो जाएगा तभी इसके बारे में पता लग पाएगा।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी की 25 जनवरी 2024 से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले हर कोई पिच को लेकर कयास लगा रहा है और अब भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे इंग्लैंड के खेमे में खलबली मच सकती है। भारत में जब भी कोई टीम टेस्ट मैच खेलने आती है तो उसको ये तो पता होता है कि स्पिनर्स को मदद मिलेगी, लेकिन पहले दिन से मदद मिलेगी या दूसरे दिन इसके बारे में जब खेल शुरू होता है तभी पता लगता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, पिच को देखकर अभी अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसको मदद मिलेगी। एक बार खेल शुरू हो जाएगा, तभी इसके बारे में पता लग पाएगा। साथ ही द्रविड़ ने कहा, जो मैंने पिच को देखा है उसे देखकर मुझे ये लग रहा है कि स्पिनर्स को टर्न तो मिलेगा, लेकिन वो पहले दिन से मिलेगा या जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा। तब मिलेगा इसके बारे में अभी कह पाना मुश्किल है।

वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के खेमे में भी पिच को लेकर चर्चा चल रही है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इस बात को माना की टीम में पिच को लेकर चर्चा हुई है लेकिन इसको लेकर हमारी टीम ज्यादा चिंतित नहीं है क्योंकि हमारी टीम में अच्छी क्वालिटी के स्पिनर, तेज गेंदबाज और बल्लेबाज है जो किसी भी परिस्थिति में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने में सक्षम है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम ने साल 2022 में भारत का दौरा किया था, उस समय इंग्लैंड की टीम ने भारत को घर में अच्छी चुनौती दी थी। भारतीय टीम इंग्लैंड को इस बार हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी, क्योंकि उसे पता है ये टीम क्या कर सकती है?