newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI Women’s World Cup: वर्ल्डकप में टीम इंडिया का कमाल, स्मृति मंधाना के बाद हरमनप्रीत ने जड़ा शतक, वेस्टइंडीज टीम के छुड़ाए छक्के

IND vs WI Women’s World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शतक जड़ते हुए दमदार पारी खेली। स्मृति मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने  भी सेंचुरी  लगा दी।

नई दिल्ली। महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शतक जड़ते हुए दमदार पारी खेली। स्मृति मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने  भी सेंचुरी  लगा दी। वर्ल्डकप से पहले दोनों की परफॉरमेंस को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, वर्ल्डकप के तीसरे मैच में बल्ले से रनों की बौछार करते हुए दोनों ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी। बात दें कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 108 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। कुल 119 बॉल खेलते हुए मंधाना ने 123 रन बना दिए। पूरी पारी के दौरान स्मृति ने 13 चौके, 2 छक्के लगाए। स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड में जारी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 की अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में एक शतक और अर्धशतक की बदौलत 281 रन बना लिए हैं।


वहीं, दूसरी ओर उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपने बल्ले से एक बार फिर धमाल मचाया है। वह लंबे वक्त से लोगों के निशाने पर थीं, लेकिन वर्ल्डकप के तीसरे मैच में दमदार शतक जड़ हर हरमनप्रीत हर किसी की बोलती बंद कर दी। अपनी पारी के दौरान हरमनप्रीत ने 109 रन बनाए और इस दौरान 10 चौके, 2 छक्के जड़े।


बता दें कि, वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का यह तीसरा मैच है। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में से टीम इंडिया को एक में जीत और एक में हार मिली थी। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।