newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranji Trophy: यश धुल ने डेब्यू मैच में लगाया शतक, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

Ranji Trophy: एक सीजन के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। कोरोना के चलते 2020-21 का रणजी ट्रॉफी सीजन रद्द कर दिया गया था। सालभर के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी में अंडर-19 खिलाड़ियो का जलवा देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम U19 कप्तान यश धुल ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू की धमाकेदार शुरुआत की है। दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में डेब्यू करते हुए यश ने तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए यश धुल ने सिर्फ 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 16 चौके लगाए हैं। प्रदीप सांगवान की कप्तानी वाली टीम दिल्ली के लिए यश ओपनिंग करने मैदान में उतरे। टीम के शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन यश एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नीतीश राणा के साथ 60 रन जोड़े।

बीते दिनों वेस्टइंडीज में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में बतौर कप्तान यश धुल ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर पांचवीं बार विश्व कप का खिताब हासिल किया था। यश धुल ने विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। अब रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर यश धुल सबके चहेते बन गए हैं। यूजर्स ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक सीजन के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। कोरोना के चलते 2020-21 का रणजी ट्रॉफी सीजन रद्द कर दिया गया था। सालभर के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी में अंडर-19 खिलाड़ियो का जलवा देखने को मिल रहा है।