newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Under 19 World Cup: अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को हराया; अब इंग्लैंड से मुकाबला

भारत को पटकनी देने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैदान में उतरे, लेकिन रवि कुमार ने टीग वायली को महज 1 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। कैंपहेल और मिलर ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन अंगक्रिश ने इस जोड़ी को तोड़ दिया।

नई दिल्ली। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने एक बार फिर विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हरा दिया। भारत का अब फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला होगा। फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 5 विकेट गंवाकर 290 रन बनाए थे। जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विकी ने 10 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जबकि, निशांत सिंधु ने 6 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

भारतीय अंडर 19 के कैप्टन यश धुल ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला किया। भारतीय टीम को शुरुआत में ही 37 रन पर दो झटके लगे। इसके बाद पिच पर उतरे कैप्टन धुल और वाइस कैप्टन शेख रशीद ने शानदार खेल दिखाते हुए 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की। यश ने 110 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने 110 रन बनाए। रशीद ने 94 रन बनाए और आउट हुए। दिनेश ने 4 गेंद पर ही 20 रन बना दिए। इस तरह टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य तय कर दिया।

under 19 world cup indian team

भारत को पटकनी देने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैदान में उतरे, लेकिन रवि कुमार ने टीग वायली को महज 1 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। कैंपहेल और मिलर ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन अंगक्रिश ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आते और जाते रहे। 125 रन पर ही उसके 7 विकेट गिर गए। निचले क्रम ने संघर्ष का नमूना पेश किया, लेकिन पूरी पारी 194 रन पर ही सिमट गई।