newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट में केएल राहुल हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, लगा रहे हैं जमकर क्लास

IND vs BAN 2nd Test: केएल राहुल के जल्द आउट होने पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। यूजर्स उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे है। साथ ही केएल राहुल को टीम निकालने की मांग कर रहे है। यूजर्स जमकर मीम्स भी शेयर कर रहे है।

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच मीरपुर में खेला जा रहा है। पहला दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। टीम इंडिया के बॉलर के आगे बांग्लादेश की टीम घुटने टेकते हुई नजर आई। बांग्लादेश की पूरी टीम पहले ही दिन 227 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं आज दूसरे दिन बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने अपने तीन विकेट जल्द-जल्दी गवां दिए। वहीं फैंस को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल अच्छी बैटिंग करेंगे। लेकिन एक बार फिर वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। एक बार फिर से केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए। दूसरे टेस्ट में केएल राहुल 45 गेदों में महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वहीं केएल राहुल के जल्द आउट होने पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। यूजर्स उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे है। साथ ही केएल राहुल को टीम निकालने की मांग कर रहे है। यूजर्स जमकर मीम्स भी शेयर कर रहे है। ऋषि नाम के यूजर ने केएल राहुल पर तंज कसते हुए कूड़े के ढेर में फेंक देने की बात कही। साथ ही ये भी लिखा कि अगर जो भारत को जीत दिलाएगा। उसकी को आईपीएल खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

KL Rahul

लोगों की प्रतिक्रिया-

बता दें कि केएल राहुल का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी खामोश दिखाई दिया था। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में केएल राहुल फिसड्डी साबित हुए। पहले टेस्ट में पहले पारी में केएल राहुल ने 22 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 23 रन बनाए थे। जिसके बाद भी वो सोशल मीडिया पर लोगों के हाथों जमकर ट्रोल हो गए थे। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहला टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से हराया दिया था। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।