newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मेसी और रोनाल्डो को पछाड़ ये खिलाड़ी बना ‘FIFA player of the year’

FIFA Football Awards: फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं। फुटबॉल के चाहने वाले मेसी और रोनाल्डो के खेल को हर समय मैदान में देखना चाहते हैं। लेकिन साल 2020 में कुछ ऐसा हुआ है जिसने हर किसी को चौंका दिया है।

नई दिल्ली। फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं। फुटबॉल के चाहने वाले मेसी और रोनाल्डो के खेल को हर समय मैदान में देखना चाहते हैं। लेकिन साल 2020 में कुछ ऐसा हुआ है जिसने हर किसी को चौंका दिया है। दरअसल हर साल की तरह इस बार फिर फीफा प्लेयर ऑफ ईयर (FIFA player of the year 2020) के खिलाब की घोषणा की गई लेकिन इस साल ये खिताब मेसी और रोनाल्डो नहीं जीत पाए। जिसने सबको हैरत में डाला दिया। इस बार FIFA का खिताब जीतने वाले पोलैंड के खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski) हैं।

Robert Lewandowski

आपको बता दें कि लियोनल मेसी और रोनाल्डो ने पिछले 12 खिताब में से 11 खिताब अपने नाम किए हैं। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने इस साल बेहतरीन परफॉर्मेंस कर इस खिताब से अपना बनाया है। 10 मैचों में पंद्रह गोल के साथ लेवांडोव्स्की चैंपियंस लीग के शीर्ष स्कोरर बने, वहीं मेसी (3) और रोनाल्डो (4) ने कई हिट दागे। लेकिन लेवांडोव्स्की को बुंडेसलीगा में शीर्ष स्कोरर का ताज पहनाया गया था, वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

लेवांडोव्स्की बेयर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और साथ ही फीफा कि खिताब जीतने वाले पहले पोलैंड के खिलाड़ी भी हैं।