newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final: टिम साउदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टूटा पोंटिंग का रिकॉर्ड, पहुंचे धोनी के करीब

WTC Final: साउदी ने अब रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, क्लाइव लॉयड, इयान बॉथम, सनथ जयसूर्या और खेल के कई स्थापित बल्लेबाजों की तुलना में टेस्ट क्रिकेट में अधिक छक्के लगाए हैं।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैंपन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने कुछ इस अंदाज में बल्लेबाजी की कि, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगाए छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि साउथहैंपन में टिम साउदी ने 46 गेंदों पर 30 रन की अहम पारी खेली। इस पारी में 2 गंगनचुम्बी छक्के जड़े। ऐसा करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके कुल 75 छक्के हो गए हैं। जिसके बाद वो रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ चुके हैं। बता दें कि पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैचों में कुल 73 छक्के लगाए थे। हालांकि अब टिम साउदी उनसे आगे निकल गए हैं। वहीं साउदी इन छ्क्कों की बदौलत धोनी के रिकॉर्ड के पास पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 78 छक्के लगाए हैं। इस हिसाब से टिम साउदी उनसे महज 3 छक्के ही दूर हैं।

tim southee

बता दें कि साउदी ने अब रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, क्लाइव लॉयड, इयान बॉथम, सनथ जयसूर्या और खेल के कई स्थापित बल्लेबाजों की तुलना में टेस्ट क्रिकेट में अधिक छक्के लगाए हैं।

mohammad Shami

मोहम्मद शमी के नाम भी रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। बता दें कि ICC फाइनल में ऐसा करने वाले शमी अपने आप में इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि फाइनल मैच की पहली पारी में शमी (Mohammed Shami) ने 4 विकेट चटकाकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है। ऐसा करने वाले शमी पहले इकलौत भारतीय बन गए हैं। इस मामले में शमी ने मोहिंदर अमरनाथ, जहीर खान, आरपी सिंह और इरफान पठान जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि, 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे।