newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फादर्स डे पर भारतीय खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, “आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया, मैं इसके लिए कभी आपको पूरी तरह शुक्रिया नहीं कह सकती। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा। हैप्पी फादर्स डे। आप हमेशा से मेरी पहली प्ररेणा रहेंगे।”

नई दिल्ली।  महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ियों ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर शुभकामनाएं दीं। मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह अपने पिता रमेश तेंदलुकर की एक अच्छा इंसान बनने की सलाह को हमेशा याद रखेंगे।

father Day Sachin
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “मैं हमेशा आपकी वो सलाह याद रखूंगा जो थी, ‘पहले एक अच्छे इंसान बनो।’ सभी चीजों के लिए शुक्रिया। हैप्पी फादर्स डे।”

father Day Ravi Shastri
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपने पिता की फोटो के साथ लिखा, “मेरे पहले हीरो, मेरी पहली प्ररेणा- मेरे पिता। फादर्स डे।”

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, “आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया, मैं इसके लिए कभी आपको पूरी तरह शुक्रिया नहीं कह सकती। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा। हैप्पी फादर्स डे। आप हमेशा से मेरी पहली प्ररेणा रहेंगे।”


लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा, “विश्व के सर्वश्रेष्ठ पापा। हैप्पी फादर्स डे।”