newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SRH vs PBKS : सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दी आठ विकेट से करारी शिकस्त, राहुल त्रिपाठी ने जड़ा अर्धशतक

SRH vs PBKS Live Score: आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला हैदराबाद सनराइजर्स  और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। हैदराबाद की हालत कुछ ठीक नहीं है। उसे इस मैच में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी। उसे पिछले दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।

राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक के बदौलत आईपीएल के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मिली इस जीत से सनराइजर्स ने सीजन में अपना खाता खोला। उसकी तीन मैचों में यह पहली जीत है। दूसरी ओर, पंजाब को तीन मैचों में पहली बार हार झेलनी पड़ी है।

हैदरबाद की बल्लेबाजी शुरू 

144 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक की सलामी जोड़ी क्रीज पर है।

पंजाब ने बनाए 143 रन 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा है। शिखर धवन के नाबाद 99 रन की बदौलत पंजाब की टीम ने नौ विकेट खोकर 143 रन बनाए। उधर, सैम करन ने 22 रन ने पारी खेली। हैदराबाद के लिए मयंक मार्कंडेय ने चार, उमरान मलिक और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट  झटके।

पंजाब की आधी टीम लौटी पवेलियन

हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब की हालत खराब कर दी है। पंजाब किंग्स के सात बल्लेबाजों को हैदराबादी गेंदबाज पवेलियन रवाना कर चुके हैं। सिकंदर रजा छह गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। उमरान मलिक ने उन्हें मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया।

पंजाब चौथा झटका

पंजाब किंग्स के सेम करन 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। करन ने अपनी पारी में तीन चौका और एक छक्का लगाया। उनकी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उनकी पारी कमाल की नहीं रही।

सनराइजर्स को तीसरी सफलता 

सनराइजर्स को तीसरी सफलता मिली है। उसे यह सफलता ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा को पवेलियन रवाना र दिया है। जितेश नौ गेंद पर चार रन बनाकर एडेन मार्करम को कैच थमा बैठे।

पंजाब का स्कोर 3 ओवर में 22/2

पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ तीन ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। कप्तान शिखर धवन 10 गेंद पर 14 रन और जितेश शर्मा चार गेंद पर चार रन बनाकर नाबाद हैं। उधर, पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह को एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन रवाना हो गए हैं। सनराइजर्स को दूसरी सफलता मार्को यानसेन ने दिलाई।

SRH vs PBKS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुरन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।