newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोहली, धोनी, सचिन नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Richest Cricketer of India: तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। जिनकी कुल कमाई 119 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा विराट कोहली फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एथलीट्स की लिस्ट में फिलहाल 66वें स्थान पर हैं।

नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि भारतीय क्रिकेटरों में सबसे अमीर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या फिर धोनी में से कोई नहीं है? अगर आप भी मानते हैं कि इन तीनों में से कोई एक सबसे अमीर क्रिकेटर है तो आज अपनी गलतफहमी दूर कर लीजिए। क्योंकि आज हम आपको वो नाम बताने वाले हैं जो भारतीय क्रिकेटरों में सबसे रईस खिलाड़ी है। गौरतलब है कि 23 साल के क्रिकेटर आर्यमन बिड़ला, जोकि IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स टीम का रह चुके हैं, वो भारत के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आर्यमान बिड़ला बिजनेस टाइकून कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं। जिनकी संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि आर्यमन को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था। वहीं दूसरे नंबर पर अमीर खिलाड़ी की बात करें तो उसपर पायदान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर काबिज हैं।

Aryaman Birla

बता दें कि सचिन की कुल कमाई 120 मिलियन डॉलर है। सचिन क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद भी अन्य माध्यमों से पैसा कमाते हैं और अमीर खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तमाम विज्ञापनों,फैशन और कॉमर्शिएल ब्रांड और स्पॉन्सरशिप के जरिए आज भी पैसों कमा रहे हैं।

वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। जिनकी कुल कमाई 119 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा विराट कोहली फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एथलीट्स की लिस्ट में फिलहाल 66वें स्थान पर हैं।

Saurav Ganguly

चौथे नंबर भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। धोनी ICC के तीनों बड़े खिताब जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं। धोनी की कुल आमदनी 111 मिलियन डॉलर है। वहीं इस लिस्ट में भारत के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली पांचवें नंबर पर आते हैं। जिनकी कुल कमाई 55.5 मिलियन डॉलर की है।