newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AC Bill: क्या आप भी अपने बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान है तो आपके लिए मार्केट में आ गई ये डिवाइस जिससे कम आएगा आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल

AC Bill: इस समस्या के समाधान के लिए हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एसी की लाइफ को और अधिक बढ़ा देगा और आपके बिजली के बिल को भी कम कर देगा। कम कीमत में आपका सारा काम हो जाएगा।

नई दिल्ली। भले ही बारिश का सीजन चल रहा हो, लेकिन घर में अभी भी गर्मी लग रही है, जिससे लगातार AC चल रही है। राजधानी की गर्मी की बात करें तो यहां व्यक्ति बिना एसी के रह ही नहीं सकता क्योंकि यहां इतनी गर्मी जो पड़ती है। और एसी के अधिक चलने के कारण हमें बिजली का बिल भी अधिक भरना पड़ता है। दिन भर एसी के चलने के कारण इसके खराब होने की भी समस्या शुरु हो जाती है। इस सीजन में टाइम पर इंजीनियर का मिलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमें गर्मी में रहना पड़ता है। लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एसी की लाइफ को और अधिक बढ़ा देगा और आपके बिजली के बिल को भी कम कर देगा। कम कीमत में आपका सारा काम हो जाएगा।

AC Electricity Saving Plug

हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वो एसी इलेक्ट्रिसिटी सेविंग प्लग है। इसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से पर्चेस कर सकते हैं। वैसे तो इसका मूल्य 999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसको 239 रुपये में मंगाया जा सकता है। खास बात है कि यह दस डेज रिप्लेसमेंट पॉलिसी के तहत खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस की खास बात यह है कि यह डिजिटल डिस्प्ले के साथ मिलता है। डिस्प्ले में हर इनफॉर्मेशन मिल जाती है। पहली बार इस प्लग पर इतना धमाकेदार डिस्काउंट हमें मिल रहा है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको 4 प्रतिशत का की छूट भी मिलेगी।

बिजली के बिल की बचत

लेकिन ध्यान रहे कि इस डिवाइस को खरीदने से पहले इंजीनियर से सलाह ले लें। क्योंकि ये आपके घर फिट बैठ रहा है या नहीं ये भी एक बार चेक करना पड़ता है। इसको इंजीनियर देख कर ही बता पाएगा कि ये डिवाइस आपके घर के लिए है या नहीं। इस प्लग को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 25 प्रतिशत बिजली के बिल को भी बचाएगा।