newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Flagship: अगले महीने सैमसंग लाने जा रही है S22 सीरीज का फोन, जानिए क्या मिलेगा खास

कंपनी के मुताबिक वो इस ईवेंट में गैलक्सी एस 22 सीरीज के फोन की लॉन्चिंग करेगी। ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज में गैलेक्सी एस 22 प्लस और गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा या प्रो भी शोकेस हो सकता है।

सियोल। दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और मोबाइल फोन के कारण नामचीन बनी कंपनी सैमसंग अपने नए उत्पाद अगले महीने लेकर आने वाली है। सैमसंग फरवरी में अपना अनपैक्ड ईवेंट करेगी। गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट में कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च होने की बात कंपनी ने कही है। अब टेक और मोबाइल की दुनिया के लोगों और सैमसंग फैंस को इस ईवेंट का बेसब्री से इंतजार है। सैमसंग हर साल अनपैक्ड ईवेंट करती है। इसमें वो अन्य उत्पादों के अलावा कई तरह के मोबाइल फोन भी शोकेस करती है। इस बार भी लोगों को उम्मीद है कि सैमसंग कई कटिंग एज वाले उत्पाद लेकर आ सकती है।

samsung z flip

सैमसंग ने अपने अनपैक्ड ईवेंट के बारे में जानकारी भी दी है। कंपनी के मुताबिक वो इस ईवेंट में गैलक्सी एस 22 सीरीज के फोन की लॉन्चिंग करेगी। ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज में गैलेक्सी एस 22 प्लस और गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा या प्रो भी शोकेस हो सकता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन का नया प्रोसेसर देने की बात है। हालांकि, इसमें एक्सीनॉस चिप भी दिया जा सकता है। नए स्मार्टफोन के बारे में चर्चा है कि कंपनी इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है। अभी सैमसंग और तमाम कंपनियां 108 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही हैं।

चर्चा इस बात की भी है कि गैलेक्सी एस 22 प्रो या अल्ट्रा में एस पेन को इनबिल्ट किया जा सकता है। फोन में कर्व्ड ग्लास होने की भी बात कही जा रही है। फोन में पीछे 4 कैमरा का मॉड्यूल होने और फ्रंट में 40 मेगापिक्सल का कैमरा लगाने की बात कंपनी के कुछ सूत्रों के हवाले से टिपस्टर्स ने दी है। फोन में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। साथ ही टिपस्टर्स के मुताबिक एस 22 रेंज के फोन वायरलेस चार्जिंग फीचर वाले भी होंगे। इसके अलावा मोबाइल फोन्स में कई और नए फीचर भी दिए जा सकते हैं।