newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस भारतीय एप्प ने मचाया धमाल, नेटफ्लिक्स और गूगल मीट को भी पछाड़ा

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के बीच एक भारतीय एप्प ने सबको चौंका दिया है। कुछ ही समय के भीतर इसको करोड़ों लोगों ने दुनियाभर में इंस्टॉल किया है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के बीच एक भारतीय एप्प ने सबको चौंका दिया है। कुछ ही समय के भीतर इसको करोड़ों लोगों ने दुनियाभर में इंस्टॉल किया है। हम बात कर रहे हैं कोविड-19 को ट्रैक करने के लिए बनाए गए भारत सरकार के ऐप आरोग्य सेतु की जिसने दुनियाभर में धूम मचा दी है। कुछ हफ्तों में ही इस ऐप के 9 करोड़ यूजर्स हो गए हैं और इसके साथ ही यह दुनिया के टॉप 10 डाउनलोड किए गए ऐप्स में शामिल हो गया है। Sensor Tower ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक ‘अप्रैल 2020 के दुनियाभर में टॉप डाउनलोडेड ऐप्स’ की लिस्ट में यह कोरोना ट्रैकिंग ऐप 7वें पायदान पर पहुंच गया है।

arogya setu app

नेटफ्लिक्स और गूगल मीट को पछाड़ा

सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोग्य सेतु ने गूगल मीट, नेटफ्लिक्स और माइक्रोसॉफ्ट जैसे पॉप्युलर ऐप्स को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप 6 ऐप्स Zoom, TikTok, Facebook, WhatsApp, Instagram और Messenger रहे हैं।

ओवरऑल डाउनलोड्स में 7वें पायदान पर रहने वाला आरोग्य सेतु ‘गूगल प्ले डाउनलोड्स’ लिस्ट में पांचवे नंबर पर रहा है। इससे ऊपर जूम, टिकटॉक, फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे ऐप रहे। पूरी लिस्ट समझने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर को देखें।

गौरतलब है कि सरकार का यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम से बचाने में मदद करता है। यह ऐप स्मार्टफोन के ब्लूटूथ, लोकेशन और फोन नंबर का इस्तेमाल करता है। यह ट्रैक करता है कि आप किसी COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए। इस ऐप में कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। ऐप को गूगल प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर्स से डाउनलोड किया जा सकता है।