newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smartphone launched in July: इस महीने लॉन्च हुए हैं ये धमाकेदार फोन, लेने का है मन तो यहां देखें लिस्ट

Smartphone launched in July: आज हम आपके लिए ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाए हैं जो कि इसी महीने (Smartphone launched in July) लॉन्च हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से स्मार्टफोन हैं इस लिस्ट में शामिल…

नई दिल्ली। आज से समय में ऐसा शायद ही कोई शख्स होगा जिसके पास अपना स्मार्टफोन न हो। कई ऐसी कंपनियां हैं जो कि कम दामों में ही लोगों को अच्छे और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन बेच रही हैं। अगर बाजारों में जाएं तो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं। हालांकि कई बार हमें पता नहीं होता और हम पैसे ज्यादा दे आते हैं और पुराने मॉडल का फोन खरीद ले आते हैं। तो अगर आप भी ऐसे लोगों में शुमार हैं जो कि नया फोन लेने का मन बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि कौन सा सेट (मोबाइल) लें तो परेशान न हों। आज हम आपके लिए ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाए हैं जो कि इसी महीने (Smartphone launched in July) लॉन्च हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से स्मार्टफोन हैं इस लिस्ट में शामिल…

अगर आपका बजट कम है लेकिन आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप samsung Galaxy M34 या Realme Narzo 60 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। 50MP का कैमरा और 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले samsung Galaxy M34 फोन में आपको 6000 MAH की बैटरी मिलती है। 16 हजार 999 रुपए में आप इसे खरीद सकते हैं। वहीं, Realme Narzo 60 में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.43 इंच की एमोलेड डिस्पले मिलती है। इसकी कीमत की बात करें तो ये 17,999 रुपये से आपको मिल सकता है।

Oneplus

वनप्लस ने भी अभी कुछ समय पहले बाजार में अपने 2 फोन उतारे हैं। Oneplus Nord 3 को आप 33 ,999 में खरीद सकते हैं और Oneplus के CE 3 के लिए आपको 37,999 रुपये देने होंगे। इस फोन में आपको 6.74 इंच की डिस्प्ले, 50MP का प्राइमरी कैमरा के अलावा 5000 MAH की बैटरी मिलती है।

Oppo

ओप्पो ने भी बाजार में 3 नए फोन लॉन्च किए हैं। Oppo Reno 10, 10 Pro और 10 Pro Plus स्मार्टफोन को अगर आप खरीदना चाह रहे हैं तो आपको 13 जुलाई तक का इंतजार करना होगा। हालांकि अभी तक इनकी कीमत रीवील नहीं हुई है लेकिन 10 Pro और 10 Pro Plus की कीमत 39,999 और 54,999 रुपये है।

नथिंग फ़ोन 2

आज नथिंग फ़ोन 2 लॉन्च होने को तैयार है। इस फोन में आपको 50+50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप,स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन प्रोसेसर मिलेगा। 6.7 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में आपको 4700 MAH की बैटरी भी दी जाती है।