newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

iOS 14.5 : मास्क पहनकर भी कर सकेंगे आईफोन को अनलॉक

iPhone: आईओएस 14.5 के साथ कई और रोमांचक फीचर्स को भी पेश किया गया है जैसे कि सिरी की अलग-अलग आवाजें, ईमोजी में अगल-अलग स्किन टोन इत्यादि।

नई दिल्ली। एप्पल ने अपने नए अपडेट आईओएस 14.5 की पेशकश की है, जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स एप्पल वॉच के सहारे अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकेंगे। यानि कि अपडेट के चलते महामारी के इस दौर में चेहरे पर मास्क लगाकर भी फोन सहित अन्य ऐपों को भी अनलॉक किया जा सकेगा। आईओएस 14.5 के साथ कई और रोमांचक फीचर्स को भी पेश किया गया है जैसे कि सिरी की अलग-अलग आवाजें, ईमोजी में अगल-अलग स्किन टोन इत्यादि। एप्पल ने सोमवार देर रात अपने एक बयान में कहा कि आईओएस 14.5 अब एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध है। कंपनी ने बताया, “कलाई में एप्पल वॉच को पहनने के साथ ही फोन को अनलॉक किया जा सकेगा। इसके लिए फोन के करीब जाकर उसे एक नजर बस देखना होगा। इसके बाद यूजर्स को एप्पल वॉच की तरफ से एक फीडबैक मिलेगा, जिससे पता चल जाएगा कि फोन अनलॉक हो चुका है।”

apple

यह नया फीचर फिलहाल आईफोन एक्स में उपलब्ध है, जिसे बाद में एप्पल वॉच सीरीज 3 और इसके बाद के डिवाइसों में पेश किया जाएगा। वहीं Apple के व्यापार की बात करें तो तकनीकी दिग्गज एप्पल ने भारत में 2021 की पहली तिमाही में 10 लाख से अधिक आईफोन शिपमेंट (बिक्री) के साथ एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इस वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान कंपनी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। मार्केट इंटेलिजेंस कंपनी साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के शुरूआती अनुमानों के अनुसार, जनवरी-मार्च की अवधि में आईफोन 11 और एक्सआर का एप्पल की कुल शिपमेंट में 67 प्रतिशत हिस्सा रहा। बढ़ी हुई घरेलू असेंबली के साथ पहली तिमाही में एप्पल आईफोन 11 शिपमेंट में 176 प्रतिशत (वार्षिक आधार पर) वृद्धि हुई है।

इंडस्ट्रीज इंटेलिजेंस ग्रुप, सीएमआर के प्रमुख प्रभु राम ने एक बयान में कहा कि का भारत में एप्पल की एक और असाधारण तिमाही रही है और कंपनी ने पहली बार इस अवधि में 10 लाख से अधिक आईफोन की शिपमेंट (बिक्री) की है। प्रभु राम ने इस उपलब्धि को इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण माना, क्योंकि इस तिमाही को परंपरागत रूप से एक सुस्त तिमाही माना जाता है, मगर इसके बावजूद साल की पहली तिमाही में ही कंपनी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

apple 1

वर्ष 2020 की त्योहारी तिमाही (चौथी तिमाही) में एप्पल ने पहली बार भारत में अपने स्मार्टफोन बाजार के हिस्से को लगभग 4 प्रतिशत तक बढ़ाया। अक्टूबर में आने के बावजूद, आईफोन 12 ने देश में चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी के उदय में महत्वपूर्ण योगदान दिया। तकनीकी दिग्गज ने अपने भारत के कारोबार में पूरे वर्ष 2020 में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि (वर्ष दर वर्ष) दर्ज की है, जबकि त्योहारी तिमाही में यह वृद्धि 100 प्रतिशत (वर्ष दर वर्ष) रही। राम ने यह भी कहा कि एप्पल ने महामारी से संबंधित आपूर्ति और मांग से जुड़ी कुछ चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं कि 2021 की दूसरी तिमाही में एप्पल की वृद्धि जारी रहेगी।

एप्पल ने 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था। फिलहाल एप्पल भारत में अपने कुछ सबसे उन्नत आईफोन का निर्माण कर रहा है, जिनमें एक्सआर, आईफोन 11 और आईफोन 12 शामिल हैं।