newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: पंजशीर की जंग में तालिबान को मिला पाकिस्तान का साथ, एयरफोर्स ने किए ड्रोन हमले

Afghanistan: संयुक्त राष्ट्र (UN) को अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि तालिबान ने पंजशीर में जरूरी सामानों की सप्लाई रोक दी है, जिससे अमानवीय संकट खड़ा हो गया है। आगे ये भी कहा गया है कि अगर UN की ओर से उनकी बातों को नजरअंदाज किया जाता है तो पंजशीर में मानवीय तबाही होगी।

नई दिल्ली। पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर कब्जा करने की जुगत में लगे तालिबान को अब पाकिस्तान का साथ मिल गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरफोर्स के ड्रोन से पंजशीर में हमला किया गया है। इस हमले को लेकर अफगानिस्तान के सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने बताया है। वहीं दूसरी ओर तालिबान और रेजिस्टेंस फ्रंट अपने-अपने दावे कर रहे हैं।

panjshir

सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने पंजशीर पर हुए पाकिस्तानी ड्रोन हमलों की बात कही। उन्होंने कहा, ‘पंजशीर पर पाकिस्तानी वायुसेना ने ड्रोन की मदद से बमबारी की है. इसमें स्मार्ट बमों का इस्तेमाल किया गया है.’ वहीं सोमवार को रजिस्टेंस फ्रंट ने पंजशीर में तालिबान को सीजफायर का भी प्रस्ताव दिया है। कहा जा रहा है सालेह फिलहाल अज्ञात स्थान पर सुरक्षित हैं।

taliban

एक ओर जहां तालिबान ने दावा किया है कि वो पंजशीर पर अपनी कब्जा जमा चुका है तो वहीं दूसरी ओर पंजशीर रेजिस्टेंस फ्रंट का ये दावा है कि यहां अब भी उन्हीं का कब्जा है। यहां बता दें, कि पंजशीर को छोड़कर लगभग पूरे अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कंट्रोल हासिल कर लिया है। तालिबान की ओर से इस हफ्ते तक अफगान में सरकार बनाई जा सकती है।

UNITED NATION HUMEN RIGHT COMMISSION

UN को अमरुल्लाह सालेह ने लिखा पत्र

संयुक्त राष्ट्र (UN) को अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि तालिबान ने पंजशीर में जरूरी सामानों की सप्लाई रोक दी है, जिससे अमानवीय संकट खड़ा हो गया है। आगे ये भी कहा गया है कि अगर UN की ओर से उनकी बातों को नजरअंदाज किया जाता है तो पंजशीर में मानवीय तबाही होगी।