newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terroristan Afghanistan: इस वजह से तालिबान पर भरोसा नहीं करते अफगान, क्रूरता की बातें सुनकर आप भी डर जाएंगे

Afghanistan : दिल्ली में रहने वाले अफगान नागरिकों में कई ऐसे भी हैं, जिनके घरवाले अब भी अफगानिस्तान में रहते हैं। ये लोग अपने परिजनों के लिए चिंतित हैं। परिजनों के बारे में जैसे-तैसे ये सूचना इकट्ठा कर रहे हैं।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फिर से तालिबान का राज आते देखकर वहां के लोग आतंक में हैं। जो जहां पा रहा, जान और बेटियों-बहनों की इज्जत बचाने के लिए पलायन कर रहा है। तालिबान पर आखिर अफगानिस्तान के लोग भरोसा क्यों नहीं करते ? इस सवाल का जवाब वो क्रूरता है, जो तालिबान ने अपने पहले के शासन के दौरान की थी। उस क्रूरता के बारे में जानकर आप भी डर जाएंगे। तालिबान की क्रूरता की वजह से तमाम अफगान नागरिक वहां से आकर भारत में बसे। दिल्ली में कई जगह ये रहते हैं। अब तालिबान की सत्ता में दोबारा वापसी से ये डरे हुए हैं। युवतियों और बच्चियों पर तालिबान के जुल्म की याद करके ये सिहर उठते हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान पर जब पहली बार शासन किया, तो उसके आतंकी युवतियों के अलावा नाबालिग बच्चियों तक को उठा ले जाते थे। इनसे जबरन निकाह करके उनका रेप किया जाता था। फिर कुछ दिन या महीने बाद इन युवतियों और बच्चियों को उनके घरों के सामने जमीन पर फेंककर तालिबान चले जाते थे। महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर कोड़े लगाना और जब जी चाहे किसी की हत्या करके भी उस वक्त तालिबान ने लोगों को डराया था।

दिल्ली में रहने वाले अफगान नागरिकों में कई ऐसे भी हैं, जिनके घरवाले अब भी अफगानिस्तान में रहते हैं। ये लोग अपने परिजनों के लिए चिंतित हैं। परिजनों के बारे में जैसे-तैसे ये सूचना इकट्ठा कर रहे हैं। इन अफगान नागरिकों के मुताबिक फिलहाल अफगानिस्तान में बुजुर्ग महिलाएं ही किसी पुरुष घरवाले के साथ जरूरी सामान वगैरा खरीदने के लिए बाहर निकल रही हैं। कई अफगान नागरिकों के रिश्तेदारों को भारत आने की कोशिश से जबरन रोके जाने की भी खबरें आई हैं।

वहीं तमाम अफगान नागरिक इससे भी खफा हैं कि राष्ट्रपति रहे अशरफ गनी ने बिना ठीक से मुकाबला किए ही उनके देश को तालिबान के हवाले कर दिया। रूस की ओर से ये दावा किए जाने कि गनी अफगानिस्तान छोड़ते वक्त काफी पैसा भी साथ ले गए हैं, इन अफगान नागरिकों ने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति ने उनके मुल्क को बेच दिया है।