newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान में कोरोना का कहर, इस्लामाबाद की 11 अदालत सील

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना (Corona) का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते इस्लामाबाद (Islamabad) के ग्यारह अदालतों में जजों और अन्य कर्मियों के कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें सील (11 Court Seals) कर दिया गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना (Corona) का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते इस्लामाबाद (Islamabad) के ग्यारह अदालतों में जजों और अन्य कर्मियों के कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें सील (11 Court Seals) कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को इसकी जानकारी मिली है।

इस्लामाबाद बार एसोसिएशन के सचिव नबील ताहिर मिर्जा ने डॉन न्यूज को बताया कि 12 न्यायाधीशों और कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोर्ट परिसर को 14 दिनों तक बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को एक नोटिस जारी किया गया है।

pakistan coronavirus

बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन के चलते स्थिति खतरनाक हो गई है, हालांकि सभी सदस्यों को इन नियमों के पालन की निरंतर सलाह दी गई है।

CORONAVIRUS

इस्लामाबाद में कोरोना के 154 नए मामले

गुरुवार को इस्लामाबाद में कोविड-19 के 154 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान एक की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 4,810 परीक्षण किए गए हैं। यहां कुल मामलों और मौतों की संख्या लगभग 19,454 और 215 है। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,480 है।