newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पेंस की प्रेस सचिव काम पर लौटीं

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति पेंस ने खुद ऐसा करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वायरस संक्रमण को लेकर अक्सर उनकी जांच होती रहती है और इसलिए वह फेस मास्क नहीं पहनेंगे।

नई दिल्ली। अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव केटी मिलर की कोरोनावायरस संक्रमण की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद वह मंगलवार को वापस काम पर लौट आईं हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त होने के दो हफ्ते से अधिक समय के बाद अब वह कार्यस्थल पर वापस लौटीं हैं।

mike-pence
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके द्वारा किए ट्वीट के हवाले से कहा, “कोविड-19 संक्रमण की जांच को लेकर मेरे तीन टेस्ट नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद आज मैंने काम पर वापसी की है।”

US Vice President Mike Pence
मिलर के कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि 8 मई को परीक्षण के बाद हुई थी, जिसके बाद व्हाइट हाउस ने एक नई नीति बनाते हुए वेस्ट विंग में सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था।

corona
हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति पेंस ने खुद ऐसा करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वायरस संक्रमण को लेकर अक्सर उनकी जांच होती रहती है और इसलिए वह फेस मास्क नहीं पहनेंगे।