newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan News: रिहाई के बाद इमरान खान का पहला बयान, कहा- मुझे लाठियों से पीटा गया

Imran Khan News: इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बड़ा दावा किया है। पूर्व पीएम ने कहा मैं 2 दिन में अमन कायम कर दूंगा। मैं दंगा फसाद नहीं चुनाव चाहता हूं। वहीं सुप्रीम कोर्ट इमरान खान को अपने परिवार से मिलने की इजाजत है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जारी भारी बवाल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आखिरकार आज रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैर कानूनी करार दिया और उन्हें तुरंत रिहा करने के आदेश जारी किया है। शुक्रवार को उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना पड़ेगा। हालांकि इमरान खान को अभी पुलिस के गेस्ट हाउस में रहना पड़ेगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट से रिहाई मिलने के बाद पीटीआई प्रमुख का पहला रिएक्शन सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए शाहबाज सरकार की पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स पर संगीन इल्जाम लगाया है। इमरान ने कहा कि मुझे NAB की कस्टडी में डंडे मारे गए। मुझे अगवा करके लाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुझे लाठी डंडों से पीटा गया और आतंकियों की तरह सलूक किया गया।

इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बड़ा दावा किया है। पूर्व पीएम ने कहा मैं 2 दिन में अमन कायम कर दूंगा। मैं दंगा फसाद नहीं चुनाव चाहता हूं। वहीं सुप्रीम कोर्ट इमरान खान को अपने परिवार से मिलने की इजाजत है। वहीं इमरान खान की रिहाई पर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने चीफ जस्टिस पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने एक क्रिमिनल और खजाना लूटने वाले को छोड़ दिया है। मरियम नवाज ने ये भी कहा कि चीफ जस्टिस पीटीआई ज्वाइन कर लें।

बता दें कि 9 मई को पूर्व पीएम इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ धक्कामुक्की की गई थी। अल कादिर ट्रस्ट केस में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से उनके समर्थक ने जमकर हंगामा काटा। पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।