newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Australia: भूकंप से कांपा ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न, 6.0 रही तीव्रता, कई इमारतों को भारी नुकसान

Australia: इस शक्तिशाली भूकंप के कारण कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जियोसाइंस आस्ट्रेलिया ने इसे लेकर सूचना देते हुए कहा कि बुधवार को आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज की थी कि पूरे आस्ट्रेलिया में झटके महसूस किए गए हैं।

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में तेज भूकंप आया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबित, इस शक्तिशाली भूकंप के कारण कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जियोसाइंस आस्ट्रेलिया ने इसे लेकर सूचना देते हुए कहा कि बुधवार को आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज की थी कि पूरे आस्ट्रेलिया में झटके महसूस किए गए हैं। अचानक से आए इस तीव्र भूकंप के कारण स्थानीय लोग डर से घरों से बाहर निकल आए।

Australia earthquack

बता दें, स्थानीय समय सुबह करीब 9 बजे आया आस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा भूकंप रहा। भूकंप का केंद्र मेलबर्न से लगभग 200 किमी (124 मील) उत्तर पूर्व में विक्टोरिया राज्य के ग्रामीण शहर मैन्सफील्ड के पास था। जो 10 किमी (छह मील) की गहराई पर बताया जा रहा है।

Australia earthquack..