newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Inflation In Pak: पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने के बाद अब पाक में लोगों को लगा बिजली का करंट, सरकार ने बेतहाशा बढ़ाई कीमत

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF ने पाकिस्तान को दिए 1 अरब डॉलर के कर्ज के ब्याज की किस्त वक्त पर चुकाने का दबाव बना रखा है। ऐसे में पीएम शहबाज शरीफ की सरकार लगातार लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है। पीएम शरीफ ने पाकिस्तान की सरकारी बिजली कंपनी के निजीकरण का भी फैसला किया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आम जनता को महंगाई का डबल डोज लग गया है। बीते दिनों सरकार ने पेट्रोल और डीजल के हर लीटर की कीमत 30 रुपए बढ़ाई थी। अब बिजली भी वहां महंगी हो गई है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF ने पाकिस्तान को दिए 1 अरब डॉलर के कर्ज के ब्याज की किस्त वक्त पर चुकाने का दबाव बना रखा है। ऐसे में पीएम शहबाज शरीफ की सरकार लगातार लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है। पीएम शरीफ ने पाकिस्तान की सरकारी बिजली कंपनी के निजीकरण का भी फैसला किया है। इसके साथ ही बिजली की हर यूनिट की कीमत में 7 रुपए की बढ़ोतरी का भी फैसला किया गया है।

pakistan market

पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई टीवी ने बताया है कि आईएमएफ की तरफ से 2600 अरब रुपए के बिजली शुल्क की भरपाई न हो पाने की चिंता जताने के बाद पाकिस्तान सरकार ने बिजली की कीमत बढ़ाने का फैसला किया। साथ ही सरकारी बिजली कंपनी को प्राइवेट हाथ में देने के आईएमएफ के सुझाव को भी मान लिया है। पाकिस्तान की सरकारी बिजली कंपनी घाटे में चल रही है। सूत्रों के मुताबिक दोनों फैसले जुलाई से लागू होंगे। बिजली के बिल में बढ़ोतरी मूल टैरिफ और बिजली पैदा करने के लिए इस्तेमाल होने वाले ईंधन के मद में की जा रही है। उधर, पाकिस्तान के व्यापार संगठन के नेता और बीएमजी ग्रुप के चेयरमैन जुबैर मोतीवाला ने पेट्रोलियम कीमत में बढ़ोतरी से चीजों के 7 फीसदी तक महंगा होने के आसार जताए हैं।

पाकिस्तान में महंगाई का आलम ये है कि एक लीटर दूध की कीमत 144 रुपए हो गई है। ब्रेड का पैकेट 94 रुपए लीटर में मिल रहा है। एक किलो चावल की कीमत 180 से 200 रुपए है। अंडे की कीमत 16 रुपए और पनीर एक किलो 900 रुपए का पड़ रहा है। चिकन की कीमत 485 रुपए है। वहीं, एक किलो बीफ 775 रुपए में मिल रहा है। आने वाले दिनों में इन चीजों की कीमत में और इजाफा होने की उम्मीद है।