newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दुर्गा पंडाल में हुई घटना पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया, देखिये भारत को लेकर क्या कहा

Bangladesh: बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रतिक्रिया दी है। शेख हसीना ने कहा कि जो कोई भी इस हमले में शामिल हैं। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो, किसी भी धर्म के हों। शेख हसीना ने इसके साथ ही भारत को भी सतर्क रहने के लिए कहा है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में नवरात्रि के दौरान हुए हंगामे की गूँज भारत में सुनाई दी। भारत में बंगलादेश में हुई की घटना का कड़ा विरोध किया गया। प्रधानमंत्री से मामले से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी। लेकिन इसी बीच खबर ये सामने आ रही है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है। साथ ही उन्होंने भारतीय लोगों को नसीहत भी दी है। दरअसल नवरात्रि के दौरान बंगलादेश में हिंसा फ़ैल गयी थी जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नवरात्रि के पंडाल में जमकर उत्पात मचाया था, हंगामा किया था और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया था, इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

‘भारत में ऐसा कुछ नही होना चाहिए. जिसका असर बांग्लादेश पर पड़े’

बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रतिक्रिया दी है। शेख हसीना ने कहा कि जो कोई भी इस हमले में शामिल हैं। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो, किसी भी धर्म के हों। शेख हसीना ने इसके साथ ही भारत को भी सतर्क रहने के लिए कहा है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही हैं। साथ में ये भी कहा है कि भारत में ऐसा कुछ नही होना चाहिए. जिसका असर बांग्लादेश पर पड़े और बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं को नुकसान पहुंचें।

पंडालों में हमला करने वालों को बख्शा नही जाएगा 
आपको बता दें कि बांग्लादेश के चांदीपुर के हाजीगंज में बुधवार को दुर्गा पूजा समारोह के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा फ़ैल गयी थी। एक फेसबुक पोस्ट के बाद फैली इस हिंसा में 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई और करीब 60 लोग घायल हो गये। इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ढाका में ढाकेश्वरी नेशनल टेंपल में हुए कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई घटना की जांच की जा रही है। हिंदू मंदिरों में और दुर्गा पूजा के पंडालों में जिसने भी हमला किया है, उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इन उपद्रवियों का धर्म कौन सा था।

बांग्लादेश में घटित हुई घटना का असर भारत पर भी पड़ा। सोशल मीडिया पर जमकर इस घटना का विरोध किया गया। इसी पर बोलते हुए शेख हसीना ने कहा कि धर्म किसी भी इंसान के लिए पर्सनल होता है लेकिन त्योहार समुदाय और लोगों के साथ मनाने के लिए होते हैं। शेख हसीना ने कहा कि ये घटना एक ऐसे समय में हुई है, जब बांग्लादेश विकास की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है और इस घटना का मकसद हमारे देश की प्रगति को नुकसान पहुंचाना है।