newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट, 6 मरे

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित सैन्य विश्वविद्यालय के बाहर मंगलवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए।

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित सैन्य विश्वविद्यालय के बाहर मंगलवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की।

kabul attack

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के हवाले से कहा, “एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार को पुलिस जिला 5 में चार राही कंबर क्षेत्र में सुबह सात बजे उड़ा दिया। इसमें तीन सैन्यकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गई तथा पांच नागरिकों समेत 12 लोग घायल हो गए।”

car bomb blast
प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि यह विस्फोट मार्शल फहीम राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में हुआ जब सैन्य कैडेट्स और विवि कर्मी परिसर में प्रवेश कर रहे थे।

kabul car bombingउन्होंने कहा कि धमाके से वहां व्यस्त सड़क पर गुजर रहे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। पिछले साल मई में भी इसी विवि में हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी।