newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीनी अर्थव्यवस्था की तेजी से बहाली हो रही है

हाल में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में महामारी का फैलाव हो रहा है। विश्व आर्थिक विकास में अस्थिरता और अनिश्चितता भी बढ़ रही है। चीन को लम्बे अरसे से बाहरी जोखिम का निपटारा करने की तैयारी करनी चाहिए।

नई दिल्ली। चीनी अर्थतंत्र का अपेक्षाकृत तेज विकास हो रहा है। पहली तिमाही में चीन की सूचना ट्रांसफर, सॉफ्टवेयर और सूचना तकनीक सेवा उद्योग की वृद्धि दर 13.3 थी, और जीडीपी की वृद्धि में 0.6 प्रतिशत का अनुपात है। इंटरनेट से संबंधित आर्थिक गतिविधियों में ओतप्रोत होने से ई-कॉमर्स और ऑनलाइन पढ़ाई आदि का अपेक्षाकृत तेज विकास हुआ है।

China Share market
यह स्पष्ट है कि चीनी अर्थव्यवस्था बेहतर दिशा की ओर बढ़ रही है और महामारी के झटके से परिवर्तित नहीं किया जाएगा। हालांकि चीनी आर्थिक विकास दर में गिरावट आयी है, फिर भी चीन में पूरी उद्योग सिस्टम को क्षति नहीं पहुंचायी गयी है। चीन सुधार और खुलेपन को निरंतर गहरा करेगा और अर्थतंत्र की निहित शक्ति को प्रेरित करता रहेगा।

China Share market Economy
चीनी बाजार के प्रति विश्व के विश्वास में भी कोई परिवर्तन नहीं आया है। वुहान के पुन: खुलने के पहले दिन वॉलमार्ट कंपनी ने एलान किया कि वुहान चीन में वॉलमार्ट के अहम सामरिक बाजारों में से एक है और वह वुहान में और 3 अरब चीनी युआन का निवेश करेगा।

china jinping

 

हाल में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में महामारी का फैलाव हो रहा है। विश्व आर्थिक विकास में अस्थिरता और अनिश्चितता भी बढ़ रही है। चीन को लम्बे अरसे से बाहरी जोखिम का निपटारा करने की तैयारी करनी चाहिए। लेकिन चीन को अपना अर्थतंत्र बहाल करना और विश्व अर्थतंत्र की स्थिरता के लिए सक्रिय योगदान देना चाहता है।