newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका ने दुनिया के सामने ला दी चीन की कपटी चाल, बताया- कोरोना का फायदा उठा रहा है चीन

अमेरिका (America) ने एक बार फिर कोरोनावायरस महामारी (Novel Coronavirus) को लेकर दुनिया के सामने चीन की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच लंबे वक्त से बहुत बेहतर संबंध नहीं चल रहे हैं।

नई दिल्ली। अमेरिका (America) ने एक बार फिर कोरोनावायरस महामारी (Novel Coronavirus) को लेकर दुनिया के सामने चीन की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच लंबे वक्त से बहुत बेहतर संबंध नहीं चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच कई मामलों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ जहां दोनों देशों में ट्रेड वॉर तो चल ही रही है लेकिन इसके अलावा जब से चीन के वुहान शहर से निकला कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैला है, तब से तो अमेरिका ने लगातार चीन को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कई बार चीन को कोरोनावायरस के लिए जिम्मेदार ठहरा चुके हैं।

donald trump and xi jinping

वहीं, अब एक अमेरिकी राजनयिक ने दुनिया के सामने चीन की सच्चाई रखी है। अमेरिकी राजनयिक डेविड स्टिलवेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वुहान से कोरोना के प्रकोप के बाद से हमने जो देखा है, ऐसा लगता है कि पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, और मुझे लगता है कि उनमें से भारत एक उदाहरण है। स्टिलवेल ने कहा, बीजिंग में बैठे अपने दोस्तों से मैं कहना चाहूंगा कि वे इन मुद्दों को हल करने के लिए शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत के माध्यम की मदद लें।

david stilwell

पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के सहायक सचिव ने भी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की टिप्पणी को दोहराते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत और चीन के बीच सीमा गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करता है।

अमेरिकी राजनयिक डेविड स्टिलवेल की यह टिप्पणी लद्दाख में 29/30 अगस्त की रात को चीनी घुसपैठ के बाद आई है। जहां चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख की पेंगोंग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन की सत्ताधारी पार्टी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधा था और कहा था कि वह अपने पड़ोसी देशों को परेशान कर रहा है।