newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन को सबक सिखाने के लिए भारत की राह पर चला अमेरिका, कर सकता है बड़ा ‘डिजिटल स्ट्राइक’

भारत के बाद अब अमेरिका भी चीन पर बड़ी ‘डिजिटल स्ट्राइक’ कर सकता है। चीन से कई मसलों पर नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पकड़ रहे हैं।

वॉशिंगटन। भारत के बाद अब अमेरिका भी चीन पर बड़ी ‘डिजिटल स्ट्राइक’ कर सकता है। चीन से कई मसलों पर नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पकड़ रहे हैं। चीन को सबक सिखाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप कई सारे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब अमेरिका में किसी भी समय चीनी ऐप टिक टॉक पर प्रतिबंध लग सकता है। बता दें कि भारत में 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध के बाद अमेरिका में भी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठने लगी है।

PM Modi and Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह शनिवार तक एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से देश में चीनी ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा देंगे। मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। शुक्रवार को एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “जहां तक टिकटॉक की बात है तो हम अमेरिका में उस पर बैन लगाने जा रहे हैं।”

Trump

द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि वह जल्द से जल्द शनिवार तक अमेरिका में कंपनी की सेवा को रोकने के लिए आपातकालीन आर्थिक शक्तियों या कार्यकारी आदेश का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह अमेरिकी कंपनी द्वारा टिकटॉक के अधिग्रहण किए जाने की अनुमति देने के पक्ष में नहीं रहे हैं, इस ओर इशारा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “मेरे पास यह अधिकार है। मैं एक कार्यकारी आदेश के माध्यम से ऐसा कर सकता हूं।”

tiktok

ट्रंप की यह घोषणा उन रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद आई जिसमें खुलासा किया गया था कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बीजिंग स्थित कंपनी बाइटडांस से टिकटॉक को खरीदने से संबंधित बातें चल रही हैं।