newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video:1500 फीट की ऊंचाई पर चेयरलिफ्ट में आई खराबी, 6 स्कूली छात्रों समेत 8 लोग की आफत में जान

Battagram chairlift: वीडियो में देखा जा सकता है कार केबल में 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोग जा रहे है। लेकिन अचानक कुछ देर बाद वो रूक जाती है। वहीं स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर इसका वीडियो कैप्चर कर लिया। फिलहाल बट्टग्राम चेयरलिफ्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना की एसएसजी टीम भेज दी गई है।

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएगे। दरअसल खैबर पख्तूनख्वा में 1500 फीट की ऊंचाई पर एक केबल कार लटकते हुए दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि अचानक केबल कार की एक तार टूट गई है। जिसके चलते 6 स्कूल छात्रों समेत 8 लोगों की जान आफत में आ गई। बताया जा रहा है कि हादसा आज सुबह का ही है। सूत्रों के मुताबिक अब पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर मदद करने के लिए बट्टाग्राम आ गया है।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कार केबल में 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोग जा रहे है। लेकिन अचानक कुछ देर बाद वो रूक जाती है। वहीं स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर इसका वीडियो कैप्चर कर लिया। फिलहाल बट्टग्राम चेयरलिफ्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना की एसएसजी टीम भेज दी गई है।

पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने कहा, बट्टग्राम, केपी में चेयरलिफ्ट दुर्घटना वास्तव में चिंताजनक है। मैंने NDMA, PDMA और जिला अधिकारियों को चेयरलिफ्ट में फंसे 8 लोगों का तत्काल सुरक्षित बचाव और निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

आगे उन्होंने बताया कि, मैंने अधिकारियों को ऐसे सभी निजी चेयरलिफ्टों का सुरक्षा निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि उनका संचालन और उपयोग सुरक्षित है।