newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Blow To Pak: खस्ताहाल हुई पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, इमरान खान के लिए सिर धुनने की ये है वजह

हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा उसका कर्ज हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज की कुल रकम का 20.7 ट्रिलियन अकेले सरकार पर है। पाकिस्तानी स्टेट बैंक ने सितंबर 2021 के कर्ज के आंकड़े जारी किए हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की माली हालत बहुत खराब है। अर्थव्यवस्था गहरे गड्ढे में चली गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ भी लगातार बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान पर कुल कर्ज और देनदारी 50.5 ट्रिलियन रुपए से ज्यादा है। हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा उसका कर्ज हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज की कुल रकम का 20.7 ट्रिलियन अकेले सरकार पर है। पाकिस्तानी स्टेट बैंक ने सितंबर 2021 के कर्ज के आंकड़े जारी किए हैं। बता दें कि पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान पर बढ़ रहे कर्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया था। आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2021 के अंत तक पाकिस्तान का कुल कर्ज और देनदारी, रिकॉर्ड 50.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए तक पहुंचा, जो पिछले 39 महीनों में 20.7 ट्रिलियन से ज्यादा है। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया है कि देश के कुल कर्ज में लगभग 70 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इस तरह पाकिस्तान के हर व्यक्ति जून 2018 में 144000 रुपए बकाया था, लेकिन अब ये बढ़कर 235000 हो गया है।

imran khan

पीएम इमरान खान ने साल 2019 में वादा किया था कि वह किसी भी कीमत पर देश का सार्वजनिक ऋण 20 लाख करोड़ से कम पर लेकर आएंगे। इमरान खान पिछली सरकारों पर कर्ज का तोहमत मढ़ते रहे हैं, लेकिन अब हालात ये है कि आए दिन उनकी सरकार चीन, सऊदी अरब और यूएई के अलावा आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक के सामने कर्ज के लिए भीख का कटोरा लेकर खड़े होते हैं।

imran khan (2)

बता दें कि पिछले दिनों वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को और कर्ज देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने यूएई से मदद मांगी थी। इस पर यूएई ने उसे कर्ज दिया था। बावजूद इसके पाकिस्तान में हालात बहुत विषम हैं। अर्थव्यवस्था की हालत ऐसी है कि लोगों को हर सामान कई गुना महंगा खरीदना पड़ रहा है। आटा, तेल, चावल, अंडा सब महंगे बिक रहे हैं। लोग इमरान खान की लानत मलामत कर रहे हैं, लेकिन इमरान के सामने सिर धुनने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।