newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sudan Conflict: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच कल से फिर होगा संघर्षविराम, नागरिकों को निकालने में भारत को होगी सुविधा

सूडान में हालात कितने गंभीर हैं, ये इसी से पता चलता है कि भारतीय दूतावास के कर्मचारियों ने दफ्तर खाली कर दिया है। भारतीय दूतावास में अब गार्ड तक नहीं हैं। खारतूम में जिस इलाके में ज्यादा संघर्ष हो रहा है, उस इलाके में भारतीय दूतावास भी है। भारत ने अब कम संघर्ष वाले इलाके पोर्ट सूडान में अपना दूतावास खोला है।

खारतूम। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच नए संघर्षविराम का फैसला हुआ है। दोनों पक्षों ने इस बार गुरुवार से 7 दिन के लिए लड़ाई बंद करने का फैसला किया है। इससे भारत समेत अन्य देशों को अपने नागरिकों को सूडान से बाहर निकालने का बड़ा मौका मिलेगा। भारत ने अब तक अपने 3000 से ज्यादा नागरिकों को सूडान से निकाला है। भारत ने पोर्ट सूडान और खारतूम के अलावा एक बंद पड़ी हवाई पट्टी पर सी-130 विमान उतारकर अपने नागरिकों को निकाला। नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने अपने कमांडो और स्पेशल फोर्सेस के जवानों के जरिए करीब ढाई घंटे तक सूडान की इस बंद पड़ी हवाई पट्टी को अपने कब्जे में रखा था।

sudan conflict 3

सूडान में हालात कितने गंभीर हैं, ये इसी से पता चलता है कि भारतीय दूतावास के कर्मचारियों ने दफ्तर खाली कर दिया है। भारतीय दूतावास में अब गार्ड तक नहीं हैं। खारतूम में जिस इलाके में ज्यादा संघर्ष हो रहा है, उस इलाके में भारतीय दूतावास भी है। भारत ने अब कम संघर्ष वाले इलाके पोर्ट सूडान में अपना दूतावास खोला है। यहां से ही भारत अपना कामकाज फिलहाल चलाएगा। इससे वहां फंसे और भारतीयों को भी निकालने की तैयारी की जा रही है।

sudan conflict 1

सूडान की सेना एसएएफ का नेतृत्व जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान और विरोधी अर्धसैनिक बल आरएसएफ का नेतृत्व मोहम्मद हमदान डागालो के पास है। दोनों ही अपने रुख पर अड़े हुए हैं। ऐसे में संघर्ष विराम की 72 घंटे की मोहलत पूरी होने के बाद एक बार फिर सूडान में तगड़ा संघर्ष छिड़ने के पूरे आसार बने हुए हैं। सूडान की सेना ने 2021 में तख्तापलट किया था। तबसे संप्रभुता परिषद के हिसाब से वहां शासन चल रहा है। वहीं, अर्धसैनिक बल फिर से लोकतांत्रिक सरकार लाने की कोशिश कर रहा है। इसी वजह से दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हो रहा है। इस संघर्ष में अमेरिका के एक नागरिक की मौत भी हुई है।