newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इमरान खान की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह कोरोनावायरस से ग्रस्त नहीं हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह कोरोनावायरस से ग्रस्त नहीं हैं।

imran khan on india

इमरान एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जो बाद में जांच में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त पाया गया था। डॉन न्यूज ने कोविड-19 पर प्राइम मिनिस्टर के फोकल पर्सन फैसल सुल्तान के ट्वीट के हवाले से कहा, “उनकी बुधवार को जांच की गई और टेस्ट नेगेटिव रहा।”

imran
पाकिस्तानी परोपकारी अब्दुल सत्तार ईधी के बेटे और एधी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट फैसल एधी टेस्ट में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाए गए। इसके बाद ही महामारी से संक्रमित होने के संदेह पर प्रधानमंत्री की जांच की गई।

Jammu Kashmir Corona icon
सुल्तान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “प्रधानमंत्री की कोविड-19 संक्रमण को लेकर जांच होगी, उन्होंने जनहितैषी फेसल एधी के साथ मुलाकात की थी, जो बाद में टेस्ट में कोरोना से ग्रस्त पाए गए थे।”

imran khan on india
फैसल एधी ने पिछले हफ्ते इस्लामाबाद में इमरान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री कोरोनावायरस राहत कोष के लिए उन्हें 1 करोड़ (10 मिलियन) पाकिस्तानी रुपये का चेक सौंपा था। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोनावायरस महामारी से ग्रस्त लोगों का कुल आंकड़ा 220 मौतों के साथ 10,503 है।