newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Political Crisis: सियासी सकंट के बीच बौखलाए इमरान, अलापा कश्मीर का राग, PM मोदी पर कही ये बात

Pakistan Political Crisis: इसके अलावा पाकिस्तानी के वजीर-ए-आजम ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बड़ा आरोप लगाया। इमरान ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ से छिप-छिपकर मिलते थे। साथ इमरान खान ने अपने भाषण में अपनी सत्ता के खतरे के पीछे अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया।

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बीत कई दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर लगातार खतरा मंडराया हुआ है। एक तरफ जहां इमरान खान के ही पार्टी के सांसद उनको धमका रहे है वहीं सहयोगी पार्टियों ने भी उन्हें जोरदार झटका दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि इमरान खान के पास बहुमत का जादुई आंकड़ा नहीं है। ऐसे में अब उनकी कुर्सी पर सकंट बनते दिखाई दे रहा है। इसी बीच पाकिस्तान में जारी सियासी बवाल के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज मुल्क की आवाम से सीधा संवाद किया। अपने संबोधन में इमरान खान ने विपक्ष दलों के निशाने पर लिया। इस दौरान भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आए। इमरान ने अपने संबोधन में कश्मीर का राग अलापा।

इसके अलावा पाकिस्तानी के वजीर-ए-आजम ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बड़ा आरोप लगाया। इमरान ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ से छिप-छिपकर मिलते थे। साथ इमरान खान ने अपने भाषण में अपनी सत्ता के खतरे के पीछे अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। वहीं इमरान खान अपने भाषण में कश्मीर का राग अलापना नहीं भूले। इमरान खान ने कहा कि, मैंने भारत से दोस्ती करने की भरपूर प्रयास किए। लेकिन जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया। उसके बाद से मैंने इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर में बोलना शुरू किया।

Kashmir

इमरान खान ने आगे कहा कि, रविवार को वोट (पाकिस्तान नेशनल असेंबली में) डाली जाएगी। इस रविवार को इस मुल्क़ का फैसला होने वाला है कि ये मुल्क़ अब किस तरफ जाएगा। क्या वही गुलाम नीति, भ्रष्ट लोग जिन पर 30 साल से भ्रष्टाचार के आरोप हैं। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि, मुझे किसी ने कहा कि आप इस्तीफा दे दीजिए। जो मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे उन्होंने देखा है कि मैं आखिरी गेंद तक मुकाबला करता हूं। मैंने हार कभी ज़िंदगी में नहीं मानी। जो भी नतीजा होगा उससे बाद मैं और ज्यादा ताकतवर होकर सामने आऊंगा, जो भी नतीजा हो