newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan Attacked: खुद पर हुए हमले के बाद इमरान खान का आया पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा…

Imran Khan Attacked: खुद पर हुए हमले के बाद इमरान खान का पहला रिएक्शन सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मैं अल्लाह के करम से पूरी तरह दुरूस्त हूं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं अंत तक लड़ता रहूंगा। अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है’। उधर, इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि हम पूरे हमले पर नजर बनाए हुए हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान जानलेवा हमला किया गया। इमरान पर फायरिंग की गई। उन पर यह फायरिंग ऐसे वक्त में की गई जब वह कंटेनर पर मौजूद थे। अब तक फायरिंग की चपेट में आकर 9 लोगों के जख्मी होने की खबर है। उधर, एक शख्स की मौत भी हो चुकी है। वहीं, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ने कथित तौर पर कई ऐसे बयान दिए थे जिस पर आपत्ति जताने वाले लोगों ने उन पर हमला किया है। बता दें कि इमरान पर रैली के दौरान हमला हुआ है। उधर, खुद पर हुए हमले के बाद इमरान खान का पहला रिएक्शन सामने आया है। आइए, जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है?

Imran Khan

जानिए इमरान खान ने क्या कहा ?

वहीं, खुद पर हुए हमले के बाद इमरान खान का पहला रिएक्शन सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मैं अल्लाह के करम से पूरी तरह दुरूस्त हूं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं अंत तक लड़ता रहूंगा। अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है’।

Imran Khan

उधर, इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि हम पूरे हमले पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि इमरान के पैर पर गोली लगी है। इमरान पर ऐसे वक्त में हमला किया गया है, जब वह शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ आजाद मार्च निकाल रहे थे।

ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कौन है उनकी जान का दुश्मन है? हालांकि, अब ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा अपने चरम पर है कि आखिर कौन है वो जो इमरान की जान लेने के लिए साजिश रच रहा है? माना जा रहा है कि आगामी दिनों में पाकिस्तानी एजेंसियों के समक्ष यह बड़े सवाल होंगे। ध्यान रहे कि इमरान खान पिछले कई दिनों से अपनी जान को खतरा बता रहे थे, लेकिन कथित तौर पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अगर दिया गया होता तो आज उनके साथ ऐसी घटना नहीं घटती।